समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर पूरे दिन गुंजायमान नजर आए । मंगलवार सुबह से ही शिव भक्त मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए । देखते देखते ही मंदिरों में बड़ी-बड़ी कतारे भक्तों की लग गई । भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग, आक, धतूरे, प्रसाद चढ़ाकर भगवान शंकर से सुखमय जीवन की कामना की । महिला श्रद्धालुओं ने पूरे दिन भजन कीर्तन कर भगवान शिव को खूब रिझाया । जयपुर रोड नेशनल हाईवे पर स्थित खाखी धोरा धाम, सातलेरा स्थित ठाकुर जी मंदिर, शिव मंदिर, बिग्गा गांव के भोलेनाथ मंदिर, श्री डूंगरगढ़ हाई स्कूल के पास स्थित भूतनाथ मंदिर, झंवर बस स्टैंड पर शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई । भक्तो ने पूरे दिन जलाभिषेक कर भगवान शिव को रिझाया। मंगलवार रात को कई शिव मंदिरों में जागरण, भगवान शिव का रूद्राभिषेक व जोड़ो द्वारा चारों पहर में पूजा की जायेगी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…