जयकारों संग देशनोक के लिए रवाना हुआ पैदल यात्री संघ, 25 को सजेगा विशाल जागरण
समाचार गढ़, 20 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। नवरात्रा के आगमन के साथ ही माता रानी के भक्तों में उल्लास छा गया है। देवी मंदिरों में सजावट शुरू हो गई है और पैदल यात्रियों के जत्थे मां करणी के दरबार की ओर रवाना होने लगे हैं। शुक्रवार सुबह गांव सातलेरा से देशनोक पैदल यात्री संघ गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर जयकारों के बीच यात्रा पर निकला। श्रद्धालुओं ने पहले करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर आशीर्वाद लेकर देशनोक के लिए प्रस्थान किया। ग्रामीणों ने भी जयकारों के साथ संघ का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। संघ के व्यवस्थापक मदनलाल सारस्वत ने बताया कि यात्री प्रथम नवरात्रा को देशनोक धाम पर धोक लगाकर आशीर्वाद लेंगे।
इधर, सातलेरा में 25 सितंबर की रात करणी माता मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण होगा। कार्यक्रम में कई भजन कलाकार मां करणी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और गांव में धार्मिक माहौल छा गया है।










