समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ कस्बे में एक से बढ़कर एक सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक संस्थान है जो लोकहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करते आ रहे हैं ऐसी ही एक संस्था है माहेश्वरी सेवा सदन। माहेश्वरी समाज की सिरमौर संस्था द्वारा समाज हित के साथ कस्बे के आमजन के लिए भी काफी सराहनीय कार्य समय-समय पर किये जा रहे है। ऐसे में संस्था द्वारा एक निजी फर्म से टीन शेड, फ़ॉर सीलिंग का निर्माण कार्य करवाया गया है। लाखों रुपये की राशि खर्च होने के बाद भी उसके अनुरूप कार्य नहीं होने पर संस्था से जुड़े व्यक्तियों और समाज के गणमान्यों व्यक्तियों ने संस्था के अध्यक्ष को एक पत्र देते हुए फर्म की जो शेष राशि है, उसे भुगतान करने और उससे पहले फर्म द्वारा करवाये गए निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की अधिकृत एजेंसी द्वारा जांच करवाने की अपील की है। अध्यक्ष हरिप्रसाद तापड़िया ने पत्र स्वीकार करते हुए शीघ्र ही एक बैठक में इस बारे में निर्णय करते हुए जांच कराने की बात कही। इस दौरान रामचन्द्र राठी, शिवरतन करवा, गणेशमल राठी, कमल करवा, लक्ष्मीनारायण झालरिया, दिनेश मूंधड़ा, सुशील डागा, शिवभगवान मूंधड़ा, भिखमचन्द तापड़िया, श्रीगोपाल तापड़िया, बेगराज सोमाणी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र अध्यक्ष को सौंपा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…