समाचार गढ़, 27 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सातलेरा में गत 4महीनों से ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और मजबूरन निजी टैंकरों से पानी मंगवाया जा रहा है। गांव के निवासी राजू जाखड़ ने बताया कि गांव में दो कुएं हैं परन्तु दोनों ही सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के चलते बन्द पड़े हैं और ग्रामीणों को पेयजल के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। जब इस बारे में जैसलसर ग्राम पंचायत के सरपंच से बात की तो प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़ ने बताया कि गत 3-4महीनों से ग्रामीणों पर पेयजल का संकट छाया हुआ है। दो कुंए होने के बारे भी ग्रामीण प्यासे है। और 180घरों में मजबूरन टैंकर मंगवाए जा रहे हैं। इसके लिए जलदाय विभाग, विधायक सभी को कई बार बताया जा चुका है परन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है। जलदाय विभाग की जेईएन साधना मीणा ने बताया कि जलदाय विभाग के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर नहीं होने के कारण कुंओं पर जब मोटर चलाई जाती है तो मोटर जल जाती है। पूरे गांव में एक ही ट्रांसफार्मर है जिससे पूरे गांव के साथ कृषि कुंओं और जलदाय विभाग के कुंओं को बिजली सप्लाई होती है। इसके कारण मोटर जल जाती है। जलदाय विभाग द्वारा बिजली विभाग को अलग से ट्रांसफॉमर देने की फ़ाइल लगाई हुई है। विद्युत विभाग के एईएन मुकेश मालू ने बताया कि जलदाय विभाग से फ़ाइल आयी हुई है। विधायक सारस्वत द्वारा भी ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाने का कहा हुआ है परन्तु एलएनटी कम्पनी द्वारा ही देरी की जा रही है।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या से मुझे अवगति है। इसके लिए जलदाय विभाग को कहकर अलग से ट्रांसफॉर्मर के लिए फ़ाइल भी लगवाई है। एलएनटी कम्पनी को कहकर जल्दी ही ग्रामीणों की समस्या के निजात के लिए ट्रांसफॉर्मर लगवाया जाएगा।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…