श्रीडूंगरगढ़ में मतदाता गणना कार्य की समीक्षा, उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर विधानसभा क्षेत्र डूंगरगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है।
मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने झंझेऊ, गोपालसर व सांवतसर गांवों का दौरा कर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित बीएलओ—
- भाग संख्या 15, गोपालसर: ललित कुमार शर्मा, अध्यापक राउमावि दुलचासर
- भाग संख्या 17, झंझेऊ: रणजीतसिंह, कृषि पर्यवेक्षक जोधासर
- भाग संख्या 120, सांवतसर: सुशील कुमार बिश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक राउमावि सांवतसर
तीनों उत्कृष्ट बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और उपखंड अधिकारी शर्मा ने इन्हें सभी बीएलओ के लिए प्रेरक एवं मार्गदर्शक बताया।
उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि गणना चरण 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 के बीच अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य सौंपें।
इसके साथ ही उन्होंने युवा मतदाताओं को विशेष संदेश देते हुए बताया कि वे अपने और अपने परिवार के मतदाताओं के गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल Voters.eci.gov.in के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं।
नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्रों के ऑनलाइन एंट्री कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।


















