समाचार गढ़, 14 अक्टूबर। दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं की टीम ने भरतपुर में संपन्न हुई 68 वी राज्य स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे राजस्थान में दूसरे स्थान पर रही है। वही विद्यालय के छात्रों की टीम राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रही है। दोनों टीमों के आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर विद्यालय में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छात्र व छात्राओं की टीम का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय में गुरुकुल नरेला दिल्ली से सोमवीर ने बच्चों को माला पहनकर स्वागत किया। स्वेता आचार्य नरेला गुरुकुल दिल्ली, दीपमाला डागा ने छात्राओं की टीम को माला पहनकर स्वागत किया, सुमन, मंजू, सुनीता, सुनीता बेनीवाल, संपत कंवर, JPS स्कूल के संचालक कुंभाराम घिंटाला , आर्यस्थली विद्यापीठ बेनीसर के संचालक अमित आर्य, रणवीर खींची, विजेंद्र कस्वां, जेठमल चुरा, सुमित, अनिल आर्य, सुभाष कड़वासरा, प्रभुसिंह राजपुरोहित, विजय सिद्ध, मोहन व अनेक नागरिक मौजूद रहे। सभी आए हुए अतिथियों का विद्यालय संचालक सुभाष शास्त्री ने आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…