समाचार गढ़, 24 जुलाई 2024। मैन बाजार में फैले कीचड़ व गंदे पानी के कारण यहां के एसबीआई बैंक, अस्पताल, बालिका विद्यालय, पोस्ट ऑफिस व अन्य कार्यो से आने वाले नागरिकों को परेशानी हो रही है। जब आज पूर्व जिला परिषद् सदस्य हेमनाथ जाखड़ इस स्थिति को देखा को चिंता व्यक्त की। उन्होंने पोस्ट ऑफिस की जर्जर हालत व नागरिकों को गंदे पानी से होकर गुजरते देखा तो नेता सहित प्रशासन को कोसते नजर आए। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज से दस वर्ष पूर्व पोस्ट ऑफिस में भर्ती करवाकर नया भवन बनाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक इसका नव निर्माण नहीं हुआ है। पोस्ट ऑफिस की जर्जर अवस्था के बीच कर्मचारी अपना काम कर रहे है। यहां कई बार बरसाती पानी घुस चुका है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिसकी वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिनांक 28 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 28 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि त्रयोदशी +03:34 AM 🔅 नक्षत्र अनुराधा 10:13 PM 🔅…