समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उत्तरी भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस तंत्र के कारण राजस्थान में पूरा प्रभाव दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार शाम को शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर मंगलवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा । कई जगहो पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई जगहो पर पांच से सात अंगुल बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। भूमि पुत्रों द्वारा इकट्ठा की गई फसलें बारिश की चपेट में आने से खराब होने की पूरी आशंका प्रबल हो गई है।खेत खलिहानों में किसानों द्वारा काट कर रखी गई फसलें बारिश से भीग चुकी है। किसानों का कहना कि इस वक्त किसान वर्ग मूंगफली सहित बारानी फसलों की कटाई में जुटे हुए थे किसानों द्वारा खेतों में फसल निकालने के इंतजार में तैयार कर रखी हुई थी जो बरसात से भीग चुकी है। वहीं मूंगफली के जमीन में पड़े दाने खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता। किसान फसलों को भीगने से बचाने के लिए भाग दौड़ करते हुए नजर आए ।खुले खेतों में पड़ी फसलों के साथ साथ कचरे की ढेरियां बरसात से भीगने के समाचार मिल रहे हैं।किसानों ने बताया कि बारिश के कारण खेत खलिहानों में फसल निकालने का काम ठप हो गया है।
बढ़ेगी ठंड – दो दिन से मौसम में बदलाव के कारण अब ठंड बढ़ेगी ।आज सुबह श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में घना कोहरा देखने को मिला ।हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को भी बीकानेर संभाग में श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर हल्के दर्जे की बारिश की संभावना वक्त की है।
सातलेरा गांव के बुजुर्ग किसान भगवानाराम तावनिया,गोपाल राम जाखड़,मोटाराम आदि ने बताया कि बारिश ने भूमि पुत्रो का सारा काम ही ठप कर दिया है।बारिश से खेतों में पड़ी फसल एवं चारा खराब हो गया है।मूंगफली की फसल की ढेरियां भीगने से कचरा भी काला हो गया है। किसानों ने बताया कि अब आगामी 10 दिन तक खेती बाड़ी का काम काम पूर्णतया ठप हो गया है।
सातलेरा में दो जगह गिरी आकाशीय बिजली – सोमवार देर रात को बूंदाबांदी के साथ सातलेरा गांव की रोही में कृषि कुओ की विद्युत आपूर्ति की लाइन पर दो जगह पर आकाशीय बिजली गिरी । दोनों जगह पर बिजली गिरने से तार टूट कर जमीन पर आ गिरे तथा विद्युत आपूर्ति बंद हो गई ।किसान मोतीलाल तावनिया ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उसके कृषि कुएं पर लगी विद्युत घड़ी क्षतिग्रस्त हो गई विद्युत पोल पर लगा इंसुलेटर टूट कर नीचे गिर गया । गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ ।