समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।यह बदलाव 6 मार्च तक रहेगा ।इस दौरान कई जिलों में हल्की बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे वेस्टर्न से मध्य भारत के राजस्थान गुजरात और मध्यप्रदेश के हिस्सों में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है इस सिस्टम के असर से ही राजस्थान के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा । हालांकि इस सिस्टम से ज्यादा बारिश तो नहीं होगी लेकिन कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। ऐसा मौसम 3 दिन रहेगा । मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक शुक्रवार शाम से जोधपुर संभाग के जैसलमेर बाड़मेर और जोधपुर जिले में आज बादल छायेगे । वहीं कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है 4 मार्च को जोधपुर बीकानेर संभाग के अलावा अजमेर जयपुर उदयपुर कोटा संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। 5 मार्च को जयपुर उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर तक हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद देर शाम से मौसम शुष्क होने लगेगा । 6 मार्च से एक बार फिर प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा ।
मौसम का असर आज बीकानेर संभाग में भी देखने को मिला । सुबह-सुबह कई गांवो में हल्की बूंदाबांदी के समाचार मिल रहे हैं श्री डूंगरगढ़ के गांव सातलेरा में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई । किसानों का कहना कि अचानक मौसम में आए बदलाव को देखते हुए कटाव पर खड़ी फसलों पर आशंकाओं के बादल किसानों की चिंता बढ़ा रहे हैं।
मार्च में तेज गर्मी की संभावना
मौसम के केंद्र जयपुर ने पिछले दिनों मार्च से मई तक गर्मी के सीजन का फोरकास्ट जारी किया है इस फोरकास्ट में इस सीजन में बहुत तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई गई है वही प्री मानसून की बारिश मार्च से मई तक भी कम होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ग्लोबल वेदर सिस्टम में जो बदलाव ला नीनो से अल नीनो बनना हो रहा है। उसके प्रभाव के कारण इस बार गर्मी तेज होने के साथ ही मानसून का सीजन भी कमजोर रहने की संभावना है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…