समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विभिन्न सरकारी भर्तियों में नौकरी लग कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली युवा शक्ति का आज श्रीडूंगरगढ़ स्थित केकेसी कम्पीटिशन क्लासेज में सम्मान किया गया ताकि अन्य छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिल सके व सही मार्गदर्शन में अध्धयन कर अन्य युवा भी सरकारी नौकरियों में लग कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में शारिरिक शिक्षक के पद पर चयनित होने वाले जगदीश सिंह सांखला व ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयनित होने वाली पिंकू प्रजापत का सम्मान किया गया इस दौरान स्थानीय तहसीलदार राजवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने युवाओं को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निरन्तरता के साथ अध्ययन करने की बात कही ताकि सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसबीआई बैंक मैनेजर राकेश ओला ने बच्चों को अपने आप पर विश्वास करते हुए तैयारी करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अगर किसी काम को करने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया जाए तो नामुमकिन जैसा कुछ नही है इसलिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेलवे डीएसएम नंदिनी बिहानी ने युवाओं से कहा कि किसी भी सपने को पूरा किया जा सकता है अगर सही मार्गदर्शन व सही दिशा में अध्ययन करते हुए पढ़ाई की जाए इसलिए सिर्फ किताबों का रट्टा मारने की बजाय हमे वही पढ़ना चाहिए जो उस परीक्षा में आने वाला हो एंव लड़कियों को विशेषकर सिविल सेवाओं की तैयारी करनी चाहिए। जर्नलिस्ट अनिल धायल ने कहा कि किसी भी देश के विकास में सबसे बड़ी भूमिका उस देश के युवाओं की होती है इसलिए आप सब को न सिर्फ अपने सपनो को पूरा करने के लिए पढ़ना है बल्कि पढ़कर नौकरी लगने के साथ देशहित की भावना भी आपके मन मे होनी चाहिए। कार्यक्रम में केकेसी के डायरेक्टर रिछपाल सिंह ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारी संस्था पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करेगी। राज सर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभु सर, देवीलाल सर, रतनलाल सारण समेत कई शिक्षाविद उपस्थित रहे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…