समाचार गढ़, बीकानेर। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के वार्षिक कैलेन्डर में फेरबदल करते हुए बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 11 अप्रैल को सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों में छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए नहीं बल्कि टीचर्स के लिए भी
होगी। शिविरा कैलेन्डर में ही फेरबदल कर दिया गया है। शिविरा पंचांग में पहले से इस अवकाश के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में राज्य के स्कूलों में असमंजस की स्थिति थी। अब राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। ये आदेश हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए हैं। आदेश प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े सभी स्कूलों पर भी लागू होंगे।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…