समाचार गढ़, 21 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भीषण गर्मी के साथ-साथ बिजली विभाग के कारण भी आमजन को गर्मी सहन करनी पड़ेगी। दरअसल इन दिनों श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में 132केवी के ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहे हैं जिसके कारण बुधवार को भी शटडाउन देखने को मिलेगा। बिजली विभाग के सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र मे बुधवार को ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य होगा। जिसके चलते शहर का वीआईपी फीडर सुबह 6 से 8 बजे तक बंद रहेगा तथा इसके अंतर्गत आने वाले घूमचक्कर, बिग्गाबास का कुछ एरिया, नेशनल हाइवे, प्रताप बस्ती आदि जगह लाइट कटौती रहेगी। इसके अलावा जैसलसर, अभयसिंहपुरा, जैतासर तोलियासर ठुकरियासर मे 33 केवी जी एस एस पर सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
रामनवमी धर्मयात्रा को लेकर बनी आयोजन समिति, महेश माली अध्यक्ष व मदन सोनी उपाध्यक्ष नियुक्त
17 मार्च को होगा कार्यालय का उद्घटान समाचार गढ़, 16 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित धर्मयात्रा को लेकर रविवार को नागरिक विकास परिषद में…