समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 8 अक्टूबर। गौरीशंकर सारस्वत की रिपोर्ट – आसमान से बरसता गुलाल, रामभक्त हनुमान के जयकारों से सराबोर गांव की गलिया,डीजे पर नाचते गाते बजरंगबली के भक्त,साथ में चल रहे वाहनों पर बज रहे धार्मिक भजनों से भक्ति रस से ओतप्रोत गांव का वातावरण ,हाथ में लाल ध्वजा,पैरो में घुंघरू बांधे नाचते गाते भक्त,जुबां पर वीर बजरंगी का जयकारा। दृश्य था गांव सातलेरा में जहां से सालासर के लिए आज दो पैदल यात्री संघ एक साथ रवाना हुए। मस्त मंडल संघ मंगलवार को सुबह 7 बजे रवाना हुआ तो वहीं दूसरा सुपरफास्ट संघ मंगलवार सुबह नौ बजे रवाना हुआ ।मस्त मंडल संघ द्वारा पूर्व संध्या पर हनुमान जी महाराज के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया।संघ के व्यवस्थापक बजरंग दास स्वामी ने बताया कि संघ मंगलवार को सुबह बाबा बजरंगबली के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद रवाना हुआ। संघ को मंदिर जीवनदास स्वामी ने तिलक लगाकर बाबा बजरंगबली की ध्वजा सौंपकर जयकारों के साथ रवाना किया। इस संघ में 97 पैदल जातरू सालासर के लिए रवाना हुए।वहीं सुपरफास्ट संघ द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पुजारी रेवंतराम मेहरा ने सभी पदयात्रियों को तिलक लगाकर ध्वजा सौंपते हुए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।इस संघ में 40 पैदल यात्री शामिल हैं। संघ के संचालक मानाराम श्रवण कुमार मेघवाल ने बताया कि संघ में शामिल पैदल यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, मेडिकल, की व्यवस्था की गई है। दोनो ही संघ डीजे पर नाचते गाते हुए गांव के सभी देव स्थानों पर धोक लगाकर गांव से दो किमी दूर रोही स्थित गौ रक्षक वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम पहुंचे।धड़ देवली धाम पर दोनों ही संघों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद सालासर के लिए रवाना हुए।दोनो संघों में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल हैं। संघ रवानगी के समय पूरे गांव के ग्रामीणों ने बजरंग बली के जयकारों से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…