अवैध हथियार के मामले में दो मुकदमें दर्ज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालू रोड पर हरिण शिकार के मामले में अब पुलिस थाने में दो मामले दर्ज करवाए गए हैं। वनपाल विजेंद्र सिंह जाट ने मामला दर्ज करवाया है। हिरण शिकार मामले में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया गया उस दौरान भरत पुत्र ज्ञानाराम बावरी निवासी बावरी बस्ती मोमासर के कब्जे से एक अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की गई। वहीं वनरक्षक राजेन्द्र ने एक ओर मामला दर्ज करवाते हुए राजू पुत्र हरिराम बावरी निवासी कालूबास के कब्जे से एक टोपीदार बंदूक बरामद की। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दोनों मामले दर्ज कर लिए है जिसकी जांच एएसआई पूर्णमल करेंगे।
दो युवकों ने दुकान में मारपीट कर छिना सोना, निकाले रुपये, मामला दर्ज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के मोमासर गांव में दो भाइयों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की ओर उसकी सोने की चेन, अंगूठी, गल्ले में रखे हजारों रुपए छीन लिए। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। परिवादिया मोमासर निवासी संपत देवी पत्नी दिवंगत संपत कुमार प्रजापत ने पुलिस को बताया कि गांव में टंकी बास में उसकी परचून की दुकान है। जहां सोमवार सुबह 8 बजे वह और उसका 27 वर्षीय बेटा सूर्यकुमार बैठे थे। तभी इसी गांव का खेताराम बावरी व उसका बेटा हरिराम बावरी दुकान पर आए और गाली गलौच करने लगे। दोनों आरोपियों ने परिवादिया की लज्जा भंग करते हुए उसके व उसके बेटे के साथ डंडे से मारपीट कर चले गए। 30 जनवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे उसका बेटा दुकान में बैठा था तभी खेताराम बावरी के पुत्र हरिराम व लिखमाराम दोनों अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर दुकान में घुस गए। दोनों ने परिवादिया के बेटे सूर्यप्रकाश के साथ मारपीट की और उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी, गल्ले में रख 47 हजार रूपए लूट कर ले गए। युवक को चुरू के ट्रोमा सेंट में भर्ती करवाने के बाद जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच एएसआई उदयसिंह करेंगे।
18 वर्षीय छात्रा घर से निकली स्कूल के लिए, नहीं लौटी घर
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के आडसर पुरोहितान की एक 18 वर्षीय छात्रा ज्योति स्कूल के लिए घर से निकली लेकिन जब वापिस घर नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान हो गए ओर गांव सहित रिश्तेदारों के यहाँ पता किया। लेकिन जब छात्रा का पता नहीं चला तो पिता दुलाराम ने थाने पहुंचकर ज्योति को ढूंढने की गुहार लगाई है। पिता दुलाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री ज्योति 12वीं कक्षा में पढ़ती है और बुधवार सुबह 10 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन 4:00 बजे तक जब घर नहीं लौटी तो स्कूल में भी पता किया लेकिन स्कूल वालों ने कहा कि वह तो आज स्कूल आई ही नहीं। पुलिस ने ज्योति की तलाश शुरू कर दी है।