समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालू बास स्थित श्याम धोरा मंदिर में गुरुवार को मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, जागरण एवं भंडारा आदि अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए। आयोजन से जुड़े श्याम भक्त प्रह्लाद दर्जी ने बताया कि प्रातः 7 बजे पूजा अर्चना हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई तथा रात्रि 8 बजे से भव्य जागरण एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। भजनों की वसुधारा प्रवाहित अनिल सैन नागौर, अमृत राजस्थानी जयपुर व अजय सिंह बीकानेर ने की। वहीं शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से हवन पूजन के बाद प्रातः 10 मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा 10 बजे चुनरी श्रृंगार होगा। तत्पश्चात महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन रखा गया है। इस दौरान मां भगवती द्वारका का उद्घाटन भी होगा।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…