
समाचार गढ़, 11 मार्च। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास स्थित नेहरू पार्क में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। स्व. मोहनलाल सोनी के पुत्र मुरलीधर सोनी ने यहां तीन एक्सरसाइज मशीनें लगवाईं, जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस कार्य के पीछे प्रेरणा रहे पार्षद रजत आसोपा। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा भी पहुंचे और सोनी परिवार की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में नई ऊर्जा भरते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर कस्बे के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें मांगीलाल बिहानी, गोपी किशन सोनी, धनराज बागड़ी, संतोष सोनी, गिरधारी बिहानी, अशोक बिहानी, मालचंद बजाज, कैलाश छंगाणी, ओम प्रकाश छंगाणी, गोविंद सिंह राजपुरोहित, शिव रत्न बिहानी, सुरेश सोमानी, सत्यनारायण सोनी, बाबूलाल आसोपा, विनोद राठी और बनवारी सोनी शामिल रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए मुरलीधर सोनी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में यह भी चर्चा हुई कि कैसे ऐसे छोटे-छोटे योगदान समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। नेहरू पार्क में लगी ये तीन फिटनेस मशीनें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी।