समाचार गढ़ 6 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे 11, खाकी द्वारा के पास अभी एक बाइक एक व्यक्ति के अंदर गिर गई जिसके कारण तीन जने घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में आडसर बास निवासी 50 वर्षीय नवरत्न पुत्र आसाराम दर्जी, आडसर बास निवासी 55 वर्षीय तिलोकचंद पुत्र भंवरलाल राजपुरोहित, 32 वर्षीय संदीप पुत्र रामनिवास बिश्नोई निवासी जांगलू देशनोक को आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस द्वारा कस्बे की उप जिला अस्पताल में लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद तीनों को बीकानेर रेफर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आडसर बास निवासी दोनों युवक बिग्गा से कंस्ट्रक्शन का काम करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे। उसी दौरान जांगलू निवासी अपना कंटेनर सड़क किनारे खड़ा कर हनुमान जी के दर्शन कर वापस सड़क किनारे पहुंचा तो बिग्गा की तरफ से आ रही बाइक भीड़ गई। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुँची और मामले की जानकारी ली।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…