समाचार गढ़, 1 मई, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान होटल के पास झगड़ा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस को फोन पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर ASI हेतराम, कांस्टेबल बद्री लाल, विनोद, गिरधारी मौके पर पहुंचे। वहां राजस्थान होटल के पास तीन लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने समझाइस करने की कोशिश की। लेकिन युवक पुलिस से उलझ गए और कहने लगे कि वो फाइनेंसकर्मी है और रोज का काम है। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों इमरता राम जाट निवासी ढाणी कालेरा बाबूलाल जाट, रामनिवास जाट निवासी ढाणी कालेरा बिदासर को गिरफ्तार कर लिया।
युवा नेता ने दिखाई सक्रियता, ऊर्जा मंत्री व अधिकारियों को भेजें पत्र
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के युवा नेता हरीराम बाना ने श्रीडूंगरगढ़ शहर व गांवो में विद्युत विभाग के लोहे के पोल, सीमेंट के जर्जर पोलों को बदलने व…