हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रहे ट्रेलर का टायर निकला, बड़ा हादसा टला
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज शाम को हाईवे पर एक बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर सातलेरा गांव के पास राजू होटल के सामने तेज रफ्तार से जा रहे ट्रेलर ट्रक का टायर निकल गया। जिस वक्त टायर निकला उस समय सड़क के पास ही दो तीन राहगीर भी खड़े थे। गनीमत रही कि राहगीर टायर की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। टायर निकलने के बाद भी ट्रक ड्रावर को पता भी नहीं चला। उसी समय होटल पर खड़े होटल मालिक ने टायर को होटल पर रख ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी। अभी कुछ देर पहले ट्रक चालक भी टायर की तलाश करते हुए होटल पर पहुंचा। होटल मालिक ने पूरी तहकीकात करने के बाद टायर चालक को सौंप दिया। ट्रक चालक ने होटल मालिक को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
होटल मालिक ने टायर चालक को सौंप दिखाई मानवता ।