समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज राजस्थान पुलिस दिवस है। प्रदेश के सभी थानों में आज राजस्थान दिवस मनाया और अपने कर्तव्य को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निभाने के संकल्प के साथ सभी जवानों ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। बता दें कि आरपीए में आज मुख्य समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परेड की सलामी ली। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। श्रीडूंगरगढ़ में कस्बे के युवाओं ने भी थानाधिकारी व जवानों को राजस्थान पुलिस दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए गुलदस्ते भेंट किए। कस्बे के गोल्डन तंवर, असगर भाटी, तनवीर बहलिम ने थाने पहुंचकर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए गुलदस्ते भेंट किए।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…