
समाचार गढ़, 11 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। होली की मस्ती शुरू हो चुकी है और इसी रंगभरी फिज़ाओं के बीच श्रीडूंगरगढ़ का मैन बाजार आज चंग की थाप से गूंज उठेगा। भोलेनाथ पान भंडार के पास आज मंगलवार रात्रि 8:30 बजे से फागोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें रामगढ़ शेखावाटी से विशेष रूप से पधार रहे “याराना डफ मंडल” अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को फागुन के रंग में रंग देंगे। शहरवासियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जब पारंपरिक लोक संगीत, चंग की थाप और डफ की धुनों के बीच होली के रंगों का आनंद लिया जा सकेगा। आयोजक मंडल ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाएं और फागोत्सव की खुशियों में शामिल हों।
तो तैयार हो जाइए… आज की रात होगी खास—जहां चंग बजेगा, रंग बरसेगा और याराना गूंजेगा