समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में गांव पुंदलसर निवासी दशरथसिंह पुत्र चांदसिंह ने रामगंज मंडी, कोटा निवासी विशाल मेहर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी ने 20 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 के दौरान उसे धोखाधड़ी देकर 50 हजार रुपये हड़प लिए। परिवादी ने बताया है कि मोबाइल पर आरोपी से कोटा स्टोन भेजने की बात हुई। आरोपी को एडवांस में पीड़ित ने 50हजार रुपये भेज दिए। आरोपी ने ना माल भेजा ना ही रुपए लौटाए है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ओम योग सेवा संस्था ने छत्तर सिंह बोथरा को संरक्षक पद पर किया सम्मानित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की चेयरमैन मंजू देवी…