एसआईआर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले टॉप 10 बीएलओ का सम्मान, उपखंड प्रशासन ने किया पुरस्कृत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़।
उपखंड प्रशासन द्वारा एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 बीएलओ को आज प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि घर–घर गणना प्रपत्र वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले इन बीएलओ ने विधानसभा क्षेत्र को शतप्रतिशत परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन डिजिटाइजेशन में अग्रणी बनाया है।
सम्मानित बीएलओ के नाम इस प्रकार हैं—
🔹 रणजीत सिंह, कृषि पर्यवेक्षक (भाग संख्या 17)
🔹 सुमेराराम सारण, शा. शिक्षक (भाग संख्या 227)
🔹 गंगाधर शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक (भाग संख्या 35)
🔹 श्रवण कुमार, अध्यापक (भाग संख्या 46)
🔹 मामराज, वरिष्ठ अध्यापक (भाग संख्या 240)
🔹 विपिन चन्द्र मोटसरा, वरिष्ठ अध्यापक (भाग संख्या 192)
🔹 राजेश्वर राम, कनिष्ठ शिक्षक (भाग संख्या 165)
🔹 ओमप्रकाश लेघा, अध्यापक (भाग संख्या 144)
🔹 प्रेमनाथ सिद्ध, पंचायत शिक्षक (भाग संख्या 208)
🔹 गिरधारी लाल, अध्यापक (भाग संख्या 30)
विशेष उल्लेख
रणजीत सिंह, बीएलओ – भाग संख्या 17 पूर्व में राज्य स्तर पर, वहीं तीन अन्य बीएलओ जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं—जो उनकी कार्यकुशलता की उपलब्धि को और उल्लेखनीय बनाता है।
उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने सभी मतदाताओं से अपील की कि गणना चरण में अपने प्रपत्र भरकर समय पर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने युवा मतदाताओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने तथा परिवार के सदस्यों के फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल Voters.eci.gov.in पर स्वयं भी ऑनलाइन भर सकते हैं।
नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने बीएलओ को शीघ्र 100% कार्य पूर्ण करने का आह्वान किया तथा सेवा और दक्षता के इस स्तर को कायम रखने की प्रेरणा दी।











