समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 20 सितंबर 2023 गौरीशंकर तावनिया। अभी कुछ देर पहले बीकानेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर श्री डूंगरगढ़ के पास अचानक हाईवे पर चलता ट्रैफिक रुक गया ।बताया जा रहा कि श्री डूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ 220 केवी जीएसएस के पास हाईवे के ऊपर से गुजर रही 11 केवी उच्च क्षमता पावर की लाइन का तार अचानक तेज धमाके के साथ टूटकर हाईवे के ऊपर गिर गया जिसके चलते दोनों और अचानक ट्रैफिक जाम हो गया । सूचना मिलते ही श्री डूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा घटित नहीं हुआ । मौके पर पहुंचे जीएसएस के कर्मचारियों ने बिजली बंद कर तार को वहां से हटाया तब जाकर हाईवे पर यातायात बहाल हो सका ।
दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है।ग्रामीणों ने बताया कि यहां हाईवे के पास बस स्टैंड के नजदीक पास घरेलू विद्युत सप्लाई का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।यह ट्रांसफार्मर चारों तरफ से कंटीले बिलायती कीकर के पेड़ो से घिर गया है।जिसके कारण हर समय हादसे की आशंका ग्रामीणों को सता रही है।ग्रामीण कुंभाराम राम,योगेश,मुखराम आदि ने बताया कि घरेलू विद्युत सप्लाई का ट्रांसफार्मर कीकर के पेड़ो से घिर गया है आंधी बरसात के दौरान चिंगारिया निकलती रहती है जो किसी हादसे की ओर इशारा कर रही है।इसी ट्रांसफार्मर के पास घरेलू सहित थ्री फेस विद्युत सप्लाई की केबल भी कीकर के पेड़ मे जकड़ चुकी है।तेज हवाओं से हर समय चिंगारियां निकल रही है।इस ट्रांसफार्मर के इर्द गिर्द आवारा हर समय पशु मंडराते रहते हैं।गांव के बस स्टैंड एवं मुख्य गली पर होने से हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों ने विभाग से कीकर के पेड़ो से इस घरेलू विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर तथा विद्युत केबल को आजाद करने की मांग की है।