समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में एक बार फिर वापस जनता को त्रिकोणीय संदेश देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले भी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष जनता को देखने को नजर आया था। वहीं वार्ड नंबर तीन में पार्षद उपचुनाव को लेकर भाजपा से बागी के रूप में निर्दलीय पर्चा भरा रहे पूर्व भाजपा पार्षद की धर्मपत्नी जमना देवी के साथ आज भारी संख्या में वार्ड वासी तहसील परिसर पहुंचे। यहाँ पर शुभ मुहूर्त में निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी जमना देवी ने अपना नामांकन सौंपा। इस पर अब लग रहा है कि जो संघर्ष 10 जनवरी को होने जा रहा है वह सीधा भाजपा का गढ़ माने जाने वाले वार्ड नंबर तीन का नहीं रहकर त्रिकोणीय संघर्ष में तब्दील हो चुका है।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…