समाचार गढ़, 15 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ में प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण सामने आया है। नगर पालिका क्षेत्र के कालू बास वार्ड नंबर 1 में जलदाय विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। जलदाय विभाग द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे को भरने में की गई लापरवाही के चलते एक ट्रक इस गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान हुआ। ट्रक चालक को जेसीबी मंगवाकर रात में गड्ढे से ट्रक बाहर निकालना पड़ा।
राठी परिवार करवाएगा स्कूल-कॉलेज भवन का निर्माण
समाचार गढ़, 21 नवम्बर, कोलकाता। बीकानेर जिले के पांचू गांव में सेठ शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट लगभग 10 करोड रुपए की लागत से एक बालिका विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन…