समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। हाइवे पर ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि उसके साथी को चोटें आई है। यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र मेें सेसूमो स्कूल के सामने हाइवे पर हुआ। राजियासर थानान्तर्गत ठुकराना निवासी राकेश पुत्र प्रेमाराम ने इस आशय की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ट्रक के चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए बोलेरो गाड़ी से जा रहे उसके भाई नेतराम व उसके साथियों को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई नेतराम की मौत हो गई। जबकि उसके साथियों को भी चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…