समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में झंवर बस स्टैंड पर कल रात 8 बजे एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा उपजिला अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखासर निवासी रामेश्वर लाल पुत्र दुल्हाराम सिहाग अपनी पिकअप से रतनगढ़ की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे एक तेज गति के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप डिवाइडर की जाली को चीरते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई और पिकअप का फेस बीकानेर की घूम गया। हालांकि पिकअप चालक रामेश्वर को ज्यादा चोट नहीं लगी और बाल बाल बच गया। मौके पर से ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।
दर्जी का भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
समाचार गढ़, 20 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय न्यायालय परिसर के पुस्तकालय भवन में नव नियुक्त अधिवक्ता राधेश्याम दर्जी के भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बनने पर सभी अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत कर…