समाचार गढ़, 29 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा। ये कार्रवाई आदर्श कॉलोनी प्रताप बस्ती में हुई, जहां पुलिस को सूचना मिलने पर दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से ताश पत्ती और नगदी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार सोनी और छोटू लुहार शामिल हैं। इस ऑपरेशन को ASI रविंद्र सिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश और राधेश्याम की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्ती जारी रहेगी।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…