समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो बैंक कार्मिकों के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ है। एक प्राइवेट बैंक के दो कार्मिकों पर तीन दर्जन महिलाओ से ईएमआई राशि और परिक्लोज राशि लेकर कुल 2,29,735 रुपए खातो में जमा नही करवा के गबन कर लिया। दोनो कार्मिकों ने लाखो का फ्रॉड कर बैंक को चुना लगाया और बैंक मैनेजर ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया हैं। एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड बैंक के ब्रांच मैनेजर क्रेडिट सुनील कुमार शर्मा ने इस कंपनी में काम करने वाले मुकेश मेघवाल व कैलाश नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को परिवादी ने बताया की कंपनी द्वारा महिलाओ के लिए लघु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। कंपनी के ऑडिट के प्रभारी अजय कुमार व उनकी टीम द्वारा 13 से 17 मई तक ब्रांच के खातों की जांच की गई। इस दौरान पाया की श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच के कन्द्रीय मैनेजर कैलाश नायक पुत्र रणजीत नायक ने 15 खाताधारक महिलाओ के ईएमआई राशि 1,24884 रूपए तथा 12 महिलाओ के लोन की परिक्लोज राशि 98,063 रूपए ले ली पर खातों में जमा नही करवाई। आरोपी ने 2,22,997 रूपए का गबन कर लिया। इसी तरह एक और कर्मचारी मुकेश मेघवाल पुत्र रणजीत कुमार निवासी जालेऊ बड़ी, रतनगढ़, चुरू ने 5 महिलाओ की ईएमआई राशि 6,788 रूपए हड़प लिए। पुलिस ने जालसाजी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया ओर जांच एएसआई रविन्द्रसिंह को सौप दी है।
45 दिनों तक रोज सुबह पिएं एक चम्मच मेथी और चिया सीड्स का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच मेथी और चिया सीड्स का पानी पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों बीज पोषक…