समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित श्रीराम भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के दो दिवसीय 21वां जिला सम्मेलन की शुरूआत हुई। अभाकिस जिलाध्यक्ष व श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, राज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी वह किसान नेता लालचंद भादू ने झंडा फहराकर जिला सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। सम्मेलन सत्र में 5 सदस्यों का अध्यक्ष मंडल व 3 सदस्यों का संचालन मंडल नियुक्त किया गया। उद्घाटन भाषण में बोलते हुए छगनलाल चौधरी ने कहा कि जो अधिकार इस लाल झंडे ने संघर्षों के माध्यम से लड़कर हासिल किए थे, वर्तमान सरकारें उन अधिकारों को छीन कर समाप्त कर रही है। लेकिन आज भी किसान लगातार संघर्ष करके अपने अधिकारों की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहा है और कई महीनों की लड़ाई के बाद अपनी मांगे मनवा रहा है।इसलिए खेती-किसानी को बचाने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। जिलाध्यक्ष व विधायक गिरधारीलाल महिया ने सरकारों की गलत नीतियों की वजह से खेती-किसानी पर आने वाले समय में पड़ने वाले विपरीत प्रभावों के बारे में आगाह किया। विधायक महिया ने किसानों को उनके हकों के प्रति जागरूक रखने के लिए गांव-गांव में कमेटियां बनाकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इसके अलावा किसान सलाहकार समिति के भरतसिंह राठौड़, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन तुलछीराम गोदारा, लखासर के पूर्व सरपंच लक्ष्मण खिलेरी ने भी अपने विचार रखे। वहीं जनसंगठनों के तौर पर राजस्थान किसान सभा के नेता हनुमान सिंह धारीवाल, प्रगतिशील लेखक संघ के श्याम महर्षि, सीटू के अंजनी शर्मा, नौजवान सभा के सतपाल प्रजापत, जनवादी महिला समिति की राज्य मंत्री डॉ. सीमा जैन ने भी आह्वान किया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज आम आदमी त्रस्त है और पूंजीपति मस्त है। सभी ने एक स्वर में कहा कि आम आदमी पर लगातार शोषण बढ़ रहा है, इसलिए अब जागरूक होकर सभी को अपने हकों के लिए लड़ना पड़ेगा।
जिला सम्मेलन का स्वागत भाषण कॉमरेड मोहन भादू ने दिया। इसके पश्चात किसान नेता लालचंद भादू ने किसान आंदोलनों के संघर्षों के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और आंदोलन से हासिल किए अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया। जिला सचिव जेठाराम लाखूसर ने पिछले सम्मेलन से लेकर आज तक की किसान सभा की गतिविधि रिपोर्ट सम्मेलन में प्रतिनिधियों के सामने रखी। जिस पर लगातार बहस जारी है। बुधवार सुबह 10 बजे सम्मेलन का सत्र पुन: शुरू होगा, जिसमें संगठन की रिपोर्ट पर बहस का जवाब दिया जाएगा। इसके बाद किसानों की समस्याओं के प्रस्ताव रखकर सदन से पारित करवाकर आगामी आंदोलनों की रणनीति बनाई जाएगी तथा नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…