![](https://samachargarh.com/wp-content/uploads/2024/07/20240703_192935.jpg)
समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। महिला सशक्तिकरण को लेकर के जाट समाज की अनूठी पहल। युवा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीरू चौधरी ( निरमा) के जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में रखा गया है। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने बताया कि समाज में बालिकाओं एवं महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए समाज की बेटी नीरू चौधरी से इनके जन्मदिन के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ छात्रावास में 5 जुलाई को वृक्षारोपण करवा कर समाज में अच्छा संदेश पहुंचाएंगे। इसमें नीरू चौधरी का कहना है कि मुझे गर्व है मेरा समाज जो हमेशा बालिकाओं को आगे बढ़ाने में तत्पर रहता है। मै भी समाज की बहन बेटियों के लिए हमेशा आगे बढ़ाने को तैयार मिलूंगी। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि 5 जुलाई को छात्रावास परिसर में मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें महिला शक्ति एवं गणमान्य लोगों की भागीदारी रहेगी।