
समाचार गढ़, 17 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन आज 46वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर युवाओं ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया और प्रदर्शन को और तेज करने की चेतावनी दी। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण शांतिपूर्ण सत्याग्रह के माध्यम से शराबबंदी की मांग पर अडिग हैं। धरनार्थियों का कहना है कि सरकार और प्रशासन उनकी माँगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और मूकदर्शक बने बैठे हैं। ग्रामीणों ने चेताया कि वे अपने धैर्य की परीक्षा नहीं देने देंगे और आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे। आज के धरने में सांवरमल सहू, मुन्नीराम, मामराज, लेखराम, रामलाल, भींवाराम, कुशलाराम मेघवाल, बलबीर और किशन चोटिया सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।