समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर रोड पर स्थित रेल मार्ग पर बने फाटक पर रोजाना सैंकड़ो ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो रहें है और 40 गांवो के युवा लगातार सोशल मीडिया पर इस समस्या के समाधान की मांग कर रहें है। बता देवें ये सड़क श्रीडूंगरगढ़ को दो भागों में बांटती है और इसका निर्माण कार्य चल रहा है। बनती सड़क में इस समस्या के समाधान की आवाज को राज्य सरकार तक उठाने का जिम्मा यूथ कांग्रेस ने उठाया है। सोमवार सुबह 10.15 बजे यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में क्षेत्र के युवा संकल्प सभा में जुटेंगे और ओवरब्रिज के निर्माण करवाने का संकल्प उठाएंगे। बाना ने कहा कि हजारों आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ के खिलाफ सरकार तक आवाज क्षेत्र के युवा पहुंचाएंगे। बाना ने इस ज्वलंत मुद्दे के पर क्षेत्र के राजनीतिज्ञों द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…