समाचार गढ़, 11 जून, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी के चलते बिग्गाबास के वार्ड संख्या 23 व 24 में गत पन्द्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वार्ड में पेयजल किल्लत को लेकर पूर्व पार्षद मूलचन्द स्वामी ने जिला प्रशासन को परिवेदना प्रेषित की है। स्वामी के अनुसार इन दोनों वार्डों में विभाग द्वारा गत वर्षों से एकान्तर जलापूर्ति की जाती रही है, लेकिन पिछले दो सप्ताह से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।यहां जलापूर्ति के लिए ठेके पर लाइन मेन नियुक्त किये हुए हैं,जो अपनी मर्जी के अनुसार वॉल चालू करते व बंद करते हैं। इस संबंध में स्थानीय विभाग को बार बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई खैर खबर नहीं ली जा रही है। वार्ड में पेयजल समस्या के चलते लोगों को महंगे दामों में पानी टैंकर मंगवाने पड़ रहे है।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…