उन्याले में सावण भादो जैसा मौसम किसान आशंकित खेतो में फसल कटाई का काम हो रहा युद्धस्तर पर देखे फोटो सहित खबर
समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 13 अप्रैल 2024 पिछले तीन चार दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज से उन्याले में सावण भादो जैसा मौसम बना हुआ है.आज सुबह से ही श्री डूंगरगढ़ सहित अंचल में तेज हवा के साथ रुक रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी है मौसम को देखते हुए किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।खेतो मे फसलों की कटाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।किसानों ने बताया कि मौसम ने किसानों की नींद उड़ा रखी है।इस समय किसानो ने खेतो में गैंहू,जौ, मैथी ईसबगोल की फसलों की कटाई सहित खेतो में काटकर रखी गई फसलों को निकालने मे दिन रात एक कर रखी है। सातलेरा गांव के किसान आशाराम ,मामराज,मालाराम, मोतीलाल,नंदलाल सहित धीरदेसर चोटियां के किसान सांवरमल सहू ने बताया कि मौसम की अंगड़ाई से किसान वर्ग आशंकित नजर आ रहा है।धीरदेसर चोटियां के किसान सांवरमल सहू ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से बिगड़े मौसम से किसानों को मजदूरों की तंगी के बीच जैसे तैसे करके मशीनों से गैंहू जौ की कटाई करवानी पड़ रही है ताकि किसी तरह फसलों को समेटा जा सके । सहु ने बताया कि दो दिन पूर्व आए तेज अंधड़ से खेतो में काटकर रखी फसलें खेतो में बिखर गई। मौसम विभाग द्वारा 13 व 14 अप्रैल को मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।
दिन रात चल रहे थ्रेसर – मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए किसानों द्वारा काटकर रखी फसलों को निकालने का काम दिन रात चल रहा है।फसलों को निकालने के लिए दिन रात थ्रेसर चल रहे हैं।किसान जैसे तैसे करके अनाज समेट कर बचाने की जुगत कर रहा है।
मजदूरों की बढ़ी मांग – खराब मौसम के चलते मजदूरों की मांग काफी बढ़ गई है।मजदूरों की दिहाड़ी 600 से 700 रुपए प्रति मजदुर तक बढ़ गई है।उसके बाद भी मजदूर नही मिल पा रहे हैं।क्योंकि मौसम को देखते हुए हर तरफ मजदूरों की मांग बढ़ गई है।
फिलहाल आसमान काले बादलों से अटा हुआ है तथा आसमान में गड़गड़ाहट के साथ बिजलियां चमकने के साथ साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है।