समाचार गढ़, 11 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। पिछले पांच छः दिनों के बाद आज दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। तीन-चार दिनों से गर्मी एवं उमस से लग रहा था कि मौसम में बदलाव होगा। आज दोपहर बाद आसमान में बादल मंडराने शुरू हो गए थे और देखते देखते बरसात का दौर शुरू हो गया। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवो में आज हल्की से अच्छी बरसात हुई। बरसात के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। आज श्रीडूंगरगढ़, सातलेरा, बिग्गा, कुंतासर, रेवाड़ा सहित कई गांवो में बरसात हुई है। बरसात के बाद मौसम सुहाना नजर आ रहा है।आसमान काले बादलों से अटा हुआ है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रुक रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…