
समाचारगढ़ 11 नवम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़ की लाइब्रेरी में समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से चार नई लोहे की अलमारियों का इंतजाम हुआ है। पुस्तकालय मंत्री भंवर भोजक ने बताया कि पिछले वर्ष लाइब्रेरी में पानी भरने से कई पुस्तकें खराब हो गईं थीं और दीमक लगने से नष्ट हो गईं। ऐसे में पुस्तकें सुरक्षित रखने के लिए लोहे की अलमारियों की जरूरत महसूस हो रही थी। चौरड़िया ने आगे आकर दानदाताओं से संपर्क किया और चार लोहे की अलमारियों की व्यवस्था की। भोजक ने इस योगदान के लिए प्रेरक चौरड़िया सहित, शुभकरण, कमल पवन, अंकित नवलखा, दुलीचंद आनंदकुमार, पवन संचेती, रतनीदेवी विनोदकुमार बोथरा, सालमचंद डालचंद, चैनरूप और प्रदीप दुगड़ का धन्यवाद किया।