समाचार गढ़ 12 सितम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ बिग्गा से बनवारी जंवरिया की विशेष रिपोर्ट श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के बिग्गा गांव में विश्व रक्षक बाबा श्री भैरूं नाथ का 27 वां वार्षिकोत्सव 17 सितंबर को मनाया जाएगा। अनन्त चतुर्दशी को वार्षिकोत्सव के दिन शाम को रात्रि विशाल जागरण होगा ।जिसमे महावीर सांखला एंड पार्टी नागौर द्वारा बाबा भैरूं नाथ के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।उसी दिन सुबह बाबा भैरूं नाथ की महा आरती एवं 101 किलो रोटे का भोग लगाया जायेगा।बाबा भैरूं नाथ के वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार की रोशनी से सजाया जा रहा।यहां हजारों की तादाद में श्रृद्धालु धोक लगाने के लिए पैदल,वाहनों के जरिए पहुंचेंगे।बाबा भैरूं नाथ के मेले को देखते हुए दुकानें सजनी शुरू हो गई।
इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ के सातलेरा गांव में भैरूं जी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन 14 सितंबर को रखा गया।जिसमे डेरू एंड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।15 सितंबर को सुबह गाजे बाजे के साथ संघ तोलियासर धाम के लिए रवाना होगा ।जागरण को लेकर तैयारियां चल रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…