समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नवरात्रा की अष्टमी को आज घर घर कन्या पूजन के आयोजन हो रहे है। सेवा भारती समिति की पहल पर आज सेवाधाम छात्रावास में सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। शहर की कच्ची बस्तियों से बसों द्वारा बालिकाओं को कन्या आदर्श विद्या मंदिर प्रागंण में लाया गया। अनेक स्वंयसेवियों ने परिवार सहित यहां कन्याओं का पूजन किया गया और भोजन करवाया। महापूजन आयोजन में 301 कन्याएं पहुंची और सभी को दक्षिणा दी गई थी। यहां सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर सेवाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित परिवारों का आपसी स्नेह मिलन समारोह भी संपन्न हुआ।
ताकि छोटे बड़े का भेद मिटे, ये प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के कन्या महापूजन आयोजन मे समिति के जिला मंत्री सुभाष शास्त्री ने कहा कि समिति का प्रयास है समाज में समरसता बने और छोटे बड़े का भेद नहीं रहें। इसलिए सभी कच्ची बस्तियों से बालिकाओं को लाकर उनका पूजन किया जाता है। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया, कोषाध्यक्ष पवन, गौसेवी जगदीश स्वामी, सेसोमू प्रधानाचार्य मनोज अग्रवाल, कुंभाराम घिंटाला, गिरधारीलाल जाखड़, भैंरूसिंह का बास हड़मानमल महिया, पवन कुमार तापड़िया, सीताराम सोनी, नंदकिशोर लखोटिया, गंगाराम डागा, सातलेरा गोपाल जाखड़, चाड़वास रामदेव श्रीमती कान्ता गोदारा, ठुकरियासर ओमप्रकाश मोटसरा, लक्ष्मीनारायण भादू, सुनिता पटवारी, महेन्द्र सिंह, अमित आर्य, कन्हैयालाल जाखड़, शिवरतन सारड़ा, रणजीत बिहाणी, चांदरतन बाहेती, सीताराम सोनी, सुधा राठी, मुकेश अध्यापक, जोरवरसिंह, दयानंद विद्या निकेतन के विनोद, अशोक शास्त्री, बीकानेर के सौरभ सोनी, सीताराम पटवारी अजयजी PNB बैंक परिवार सहित उपस्थित रहें। सभी ने बालिका पूजन किया। इस अवसर पर अजीतसिंह चन्द्रा ट्रैवल्स का विशेष सहयोग रहा। शहर अध्यक्ष रामावतार मूंदड़ा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…