समाचारगढ़ 13 मई 2024 जयपुर। भीषण गर्मी पड़ने के बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली है। राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी के बाद हल्की बारिश होने के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हल्की बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट आई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी राहत महसूस हो रही है। वहीं नागौर में मौसम खराब होने पर बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विज्ञानिकों ने बताया कि आंधी-बारिश का यह दौर आज और कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में रहने की संभावना है।
देर रात हुई बत्ती गुल
राजस्थान की राजधानी में देर रात मौसम खराब होने के चलते बत्ती गुल हो गई। इसके कुछ ही देर बाद कई जगहों पर तेज बारिश हुई। जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र फागी, मौजमाबाद, दूदू, सांभर, बस्सी, चाकसू में 1 से 8 मिमी तक बरसात हुई।
राजसमंद में जमकर बरसे बदरा
पिछले 24 घंटों के अंदर राजस्थान के राजसमंद जिले सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिले के देवगढ़ एरिया में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। कई जगह धूल भरी आंधी चली। वहीं, नागौर के हिरणखुरी गांव में देर रात बारिश के साथ गिरी बिजली से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, इंद्रा देवी घर के बाड़े में भीग रहे सामान को निकाल रही थी। इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई।
प्रदेश में 3 डिग्री तक गिरा तापमान
राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में बारिश के कारण यहां का तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है। गंगानगर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और हनुमानगढ़ में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान फलोदी में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
27 जिलों में येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने राज्य के 27 जिलों में आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, गंगानगर और पाली जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 38.8 22.4
भीलवाड़ा 39.4 23.6
अलवर 41.6 26.2
जयपुर 40.8 23.2
पिलानी 41.1 24.5
सीकर 40.2 20.5
कोटा 40.8 26.5
चूरू 42.6 25.0
बारां 40.8 23.5
बाड़मेर 41.7 28.7
जैसलमेर 41.9 27.9
जोधपुर 42.5 25.7
बीकानेर 41.2 25.5
गंगानगर 38.4 28.0