योग शिविर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत ।
समाचार-गढ़, 22 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालूबास में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तीस दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के पन्द्रह वें दिन रविवार सुबह योग शिविर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के पदाधिकारियों का गणमान्य योग प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन हुआ। शिविर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने बताया सभी धर्मो को एकसाथ जोड़कर सौ सालों तक निरोग रखने की अनूठी चिकित्सा पद्धति है योग कस्बे में लंबे समय से सेवाएं प्रदान कर रहे शिविर प्रभारी योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा का आभार व्यक्त किया। मंत्री पवन सेठिया, कोषाध्यक्ष महेन्द्र मालू, दिल्ली से पधारे विमल पुगलिया, जयपुर से पधारे चाचा भीखमचंद पुगलिया का कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी जगदीश मोदी, मोहन सर, महावीर प्रसाद स्वामी, नंदलाल सोनी, भवन व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया इनके साथ पत्रकार शुभकरण पारीक व श्री प्रभा योग एवं फिटनेस सेंटर के संचालक मनीष कुमार धामा का भी माल्यार्पण कर नेक कार्य हेतु सम्मानित किया गया। योग शिविर में सेवाएं प्रदान कर रहे वरिष्ठ योगगुरू ओम कालवा व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में राधेश्याम पारीक मंच पर योग प्रदर्शन मे नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, मनीष कुमार धामा, योगानंद कालवा, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मुलचंद पालीवाल, राकेश कुमार पडिहार। योग शिविर में शामिल जयपुर से पधारे चाचा भीखमचन्द पुगलिया ने शिविर में शामिल सभी योग साधकों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या में नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।