समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लोकप्रिय व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरु ओम कालवा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए योगा लवर्स ट्रस्ट के संस्थापक अंतराष्ट्रीय योगगुरू सुनील सिंह ने राजस्थान का प्रेजिडेंट नियुक्त करते हुए बधाई दी। ओम कालवा जो पीछले बीस सालों से योग सेवा से जुड़े हुए हैं और बेरोजगार योग शिक्षकों के रोजगार हेतू योग समिति में प्रदेश संरक्षक पद पर कार्यरत हैं और नि:शुल्क योग शिविरों के माध्यम से प्रदेश वासियों को निरोग करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। योग समिति के रामावतार यादव, मनोज सैनी, राकेश तूनवाल, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश परिहार व प्रदेश के सभी योगी भाई बहनों ने कालवा को बधाई देते हुए शुभ कामनाएं प्रेषित की।










