समाचार गढ़, 14 जून, श्रीडूंगरगढ़। गाली- गलौच व मारपीट करने के आरोप का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। कस्बे के आडसर बास निवासी दिनेश पुत्र नवलकिशोर झंवर ने अपने पडौसी केशर पुत्र मांगीलाल माली के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि आरोपी उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है और कई बार छेड़छाड का प्रयास कर चुका है। आरोपी ने दो-तीन पहले भी छेड़छाड की और उसके रोकने पर वह उससे रंजिश रखने लगा। रंजिश के कारण आरोपी ने 12 जून सुबह करीब 10 बजे गली में निकलते ही उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने उसके साथ लकड़ी व चाकू से मारपीट की। जिससे उसका चश्मा टूट गया व अंगुली, सिर में चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकर संक्रांति पर तिल खाने के फायदे: सिर्फ परंपरा नहीं, सेहत का खजाना
समाचारगढ़ 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति का त्योहार सर्दियों में मनाया जाता है, और इस दिन तिल खाने का विशेष महत्व है। यह न केवल परंपरा का हिस्सा है बल्कि…