समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 6 अप्रेल 2023। केन्द्र सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को देश के संसाधन बेच दिए गए है एवं झूठ के सहारे से जनता को बरगलाया जा रहा है। ऐसे में सच की लड़ाई लड़ने के लिए राहुल गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा है। देश में लोकतंत्र खतरे में है एवं ऐसे में आवश्यकता है कि सच की इस लड़ाई में जनता साथ दे। यह आह्वान लेकर क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इन दिनों तहसील के गांव-गांव पहुंच रहे है। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ इकाई द्वारा जन अधिकार आपके द्वार अभियान चलाया गया है। और इस अभियान के तहत गुरूवार को क्षेत्र के गांव धर्मास, इन्दपालसर गुंसाईसर, इन्दपालसर साँखलान, इंदपालसर हिरावतान, इन्दपालसर बड़ाबास, हथाना जोहड़, इन्दपालसर राईकान आदि गांवों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचें। इन कार्यकर्ताओं ने इन गांवों में हर दुकान, हर घर, चौपालों में कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पेम्पलेट वितरण किए एवं कांग्रेस का ध्येय जनता के हितों की रक्षा बताया। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि अभियान के दौरान गांवों में किसी भी पात्र नागरिक के योजनाओं के लाभ लेने से वंचित नहीं रहने के लिए इन गांवों की युवक कांग्रेस टीम द्वारा घर घर सर्वे करने एवं योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने की जिम्मेदारियां भी दी जा रही है।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…