जिलाध्यक्ष बाना की अगुवाई में युथ कांग्रेसी हुए भारत जोड़ा यात्रा में शामिल।
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के युवाओं ने देश में व्याप्त नफरत के खिलाफ हुंकार भरी है एवं देश को प्रेम से जोड़ने का जोश और जज्बा गुरूवार को दिखाया है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में जिले भर से कार्यकर्ता गुरूवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। कार्यकर्ता बुधवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें एवं यहां से बाना की नेतृत्व में लालसोट पहुंचें। यहां कार्यकर्ता लालसोट से यात्रा में बतौर यात्री शामिल हुए एवं दिन भर यात्रा में पैदल साथ चल कर शाम को मीणा हाईकोर्ट में पहुंच कर यात्रा पूर्ण की। यहां पर प्रदेश भर से एकत्र हुए यात्रियों को राहुल गांधी ने सभा के माध्यम से संबोधित किया है। बाना ने बताया कि यात्रा दौरान श्रीडूंगरगढ़ एवं जिले से आए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के मंत्री रामलाल जाट, परसादीलाल मीणा, प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा, यूथ कांग्रेस राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहीद, बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, कांग्रेस नेता बिशनाराम सिहाग आदि ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यों के लिए सक्रिय रहने को कहा। यात्रा में हरिराम बाना के साथ श्रीडूंगरगढ विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष गोदारा, विक्रमसिंह कोटडिया, राहुल वाल्मीकि, मदन नैण, गोल्डन तंवर, साबिर, दौलतराम जाखड़, अमित मीणा, शुभम शर्मा, ओमप्रकाश गोदारा, गोपाल तर्ड, राकेश गोदारा, गंगाराम गोदारा, सुभाष सारण, बीरबल सांई, तनवीर बहलीम, गिरधारी नेहरा, गोविंद गुरावा, रामलाल नाहर, अरुण थोरी, कपिल शर्मा, ओमप्रकाश जाखड,राकेश सारण, अशोक नाई, जगदीश गोदारा, अशोक ज्याणी, मनीष सायच, भूरनाथ सिद्ध, भागीरथ सियाग, हनुमान गोदारा, खेमाराम भींचर, राकेश खीचड़, आनंद भूरा, विजयपाल गोदारा, श्रीकृष्ण गोदारा, प्रभुदयाल, अमरचंद, जितेंद्र कस्वां, ओमप्रकाश गोदारा, मनोज गोदारा, अजय, मोहित सैनी, रवि आसोपा, रामप्रताप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा में शामिल युवाओं ने देश में नफरत के माहौल को प्रेम के माहौल में बदलने का संकल्प लिया और केन्द्र सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देने के लिए देश के संसाधनों को बेचने के क्रम का विरोध करने का संकल्प लिया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…