कालूबास में युवाओं ने बनाया नैचर पार्क, विधायक ने किया पौधारोपण, बोले, हर नागरिक निभाए जिम्मेदारी
समाचार गढ़, 14 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में सोमवार को आयोजित सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम में युवाओं की पर्यावरण के प्रति जागरूकता देखने लायक रही। नगर पालिका के “हरियालो राजस्थान अभियान” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने भी हिस्सा लिया और कहा, “सरकारी बजट का हर पैसा जनहित में लगे – यही हमारी प्राथमिकता है। कालूबास के युवाओं ने जिस ज़मीन को कब्जे से बचाकर नैचर पार्क के रूप में संजोया, वह काबिले-तारीफ है। ऐसे ही यदि हर नागरिक ज़िम्मेदारी निभाए, तो प्रशासन हर सकारात्मक पहल में साथ देगा।” कार्यक्रम में विधायक ने नैचर पार्क में ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की, वहीं पालिकाध्यक्ष मालमल शर्मा ने मोहल्लेवासियों की मांग पर झूले लगवाने का वादा किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, एसीएफ सत्यपाल सिंह, ईओ अविनाश शर्मा, रेंजर सुभाष सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, राजश्री एकेडमी, छत्रपति वीर शिवाजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और पौधे लगाकर अपने गांव-मोहल्लों में भी पौधारोपण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संयोजन विशाल स्वामी ने किया, रजत आसोपा ने स्वागत भाषण दिया और संजय पारीक ने आभार जताया। मंच पर जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, सीताराम सोनी, मदन सोनी, रामसिंह जागीरदार, मूलचंद इंदौरिया, एवं जतनसिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। कालूबास के युवाओं द्वारा संरक्षित यह भूमि अब शहर का हरित गौरव बन चुकी है।













