अब मजबूर नहीं मजबूत हैं मिनकी देवी
समाचार-गढ़, 23 मई 2023, बीकानेर। बीकानेर निवासी 46 वर्षीया मिनकी देवी का जीवन प्रतिदिन महंगाई से संघर्ष करते हुए व्यतीत हो रहा था। वे ऊन-कोटड़ी में मजदूरी करती हैं व उनके पति भी श्रमिक हैं। उनके चार बच्चे हैं, पर सीमित आय के कारण मजबूरी में उन्हें घर-परिवार के जरूरी खर्चों में भी कटौती करनी पड़ती थी। ऐसे में उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। वे 23 मई को कैम्प में आईं और यहां उन्हें एक साथ 6 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये। अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट व 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 125 दिन रोजगार मिलेगा, साथ ही उनके परिवार का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा भी हो गया है।
मिनकी देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें इन योजनाओं की बदौलत आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और उनका परिवार बेहतर जीवन यापन कर सकेगा।
- शरद केवलिया
सचिव, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर