समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ की ब्राइट फ्यूचर स्कूल द्वारा कस्बे के नेहरू पार्क में कल रविवार को शाम 5.30 बजे सांस्कृतिक आयोजन शुरू होगा। स्कूल की प्रधानाचार्य पार्वती शर्मा ने बताया कि स्कूल द्वारा एनुअल फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक, कविता व शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। समारोह के अध्यक्ष समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के अधिकारी गजानंद सेवग व ईश्वरराम गरूवा सहित समाजसेवी सुमति पारख, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, समाजसेवी बृजलाल तावणियां, सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वरलाल शर्मा व पवन मोदी होंगे। आयोजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चे कई दिनों से तैयारी कर रहे है तो वहीं नेहरू पार्क में स्टेज व पांडाल सजना शुरू हो गया है।
23 और 25 को कांग्रेस-बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, भीड़ लाने में जुटे नेता
समाचार-गढ़। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर दोनों पार्टियों के दिग्गजों का राजस्थान में आने का सिलसिला जारी है। 23 सितबंर से लेकर 25 सितबंर तक राजस्थान बड़ी जनसभा होने जा रही है। जहां एक तरफ 23 सितबंर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये भवन के शिलान्यास के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं, 25 सितबंर को राजस्थान भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में राजधानी जयपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM गहलोत के बाद राहुल देंगे कार्यकर्ताओं को संदेश
विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजधानी में होने जा रही राहुल गांधी की सभा को काफी अहम माना जा रहा है। इधर राजस्थान में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के लिए सीएम अशोक गहलोत खुद प्रदेशभर का दौरा कर रहे है।
जनसभाओं से लेकर सोशल मीडिया तक सरकार की तमाम योजनाओं का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी साल पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को महंगाई राहत शिविर के जरिए गारंटी कार्ड बांट कर राहत देने की गारंटियां दी गई है।
नेताओं को भीड़ जुटाने जिम्मेदारी
राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा और सह पर्यवेक्षक अमृता धवन के नेतृत्व में तैयारीयों को लेकर जायजा लिया गया। इस बैठक में जिम्मेदारी देते हुए बूथ अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी, विधायकों, विधायक प्रत्याशियों और पार्टी के सक्रिय लोगों को 3-3 हजार कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सभा स्थल पहुंचने का टास्क दिया गया है। जानकारों की मानें तो जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को भीड़ जुटाने की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
साढ़े 4 साल बाद जयपुर में सभा
जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा करीब साढ़े 4 साल बाद होने जा रही है। इससे पहले साल लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर के मानसरोवर में 1 मई 2019 को एक जनसभा को संबोधित किया था।
इस साल भी पीएम मोदी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सभा कर चुके है। जयपुर में अभी तक कोई सभा नहीं हुई थी। जयपुर में पीएम मोदी की सभा के लिए करीब 5 लाख लोगों की भीड़ लाने का लक्ष्य तय किया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ की प्रतिभाओं का नाम रिकार्ड बुक में दर्ज
समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मेरा हुनर मेरी पहचान गत माह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्री डूंगरगढ़ तहसील के उदरासर गांव के अभिषेक सोनी का नाम रेसलिंग में दर्ज हुआ। कस्बे के नारायणचंद डागा जिनका नाम डांस व सिंगिंग दोनों में दर्ज हुआ। इनके सम्मान में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजस्थान प्रभारी ओम कालवा व आसाम प्रवासी समाज सेवी हरिकिशन राठी ने दोनों प्रतिभाओं को मैडल पहनाकर और रिकार्ड बुक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम सह संयोजक इंडसएंड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, आस्था श्याम जी साढ़ा, चैनाराम चौहान गिरदावर, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सर, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल, महादेव सोनी, खीयाराम सोनी, अंकिता जैन, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, हरि प्रसाद भादू, अल्का झंवर, गणेश जाट इत्यादि गणमान्य नागरिकों ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए बधाई दी। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचंद धड़ेवा ने सोनी और डागा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्जल भविष्य की मंगल कामनाएं की।





दिवंगत समाजसेवी विजयसिंह पारख की स्मृति में कल होगा रक्तदान शिविर
दिवंगत समाजसेवी विजयसिंह पारख की स्मृति में कल होगा रक्तदान शिविर
समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। तेरापंथ भवन में कल रविवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिवंगत समाजसेवी विजयसिंह पारख की स्मृति में पारख परिवार के सहयोग से शिविर संपन्न होगा। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित आस पास के गांवो से भी युवा रक्तदाता शिविर में पहुंचकर रक्तदान करेंगे। किसी जरूरतमंद के प्राण बचाने के लिए किया गया रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य है और शिविर के प्रचार प्रसार का प्रयास करते हुए समिति सदस्य युवा शक्ति से रक्तदान की अपील कर रहें है। आयोजक सुमति पारख द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।
23 सितम्बर 2023 के पञ्चाङ्ग के साथ जानें कई ख़ास बातें
आज का पंचांग यानि दैनिक पंचांग अंग्रेंजी में Daily Panchang भी कह सकते हैं। दिन की शुरुआत अच्छी हो, जो काम हम आज करने वाले हैं उसमें हमें सफलता मिले। घर से लेकर दफ्तर तक, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आज हम जो निर्णय लेने वाले हैं उनके परिणाम हमें सकारात्मक मिलें इसके लिये जरुरी है कि वह कार्य शुभ समय, शुभ मुहूर्त में शुरु किये जायें। महत्व पूर्ण निर्णय लेने के समय ग्रह, नक्षत्र एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे लिये कर रहे हों। इसी की जानकारी हमें आज का पंचांग से मिलती है।





परिवर्तन संकल्प महासभा में श्रीडूंगरगढ़ से जायेंगे हजारों कार्यकर्ता जयपुर, सारस्वत ने किया ग्रामीण कार्यकर्ताओं से सम्पर्क
समाचार-गढ़, 22 सितम्बर 2023। भाजपा द्वारा चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जयपुर में 25 सितंबर को होने वाली परिवर्तन संकल्प महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस महा सभा में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से सैकड़ो छोटी गाड़ियां और बस के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे महासभा के तहत आज श्रीडूंगरगढ़ के गांव और ढाणियों से कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे ताराचंद सारस्वत आज गांवो में कार्यकर्ताओं के पास पहुंचकर संपर्क किया तथा जयपुर जाने के लिए कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया इस दौरान गांव साधासर, मसूरी, मेऊसर, कुचोर आदि गांव में कार्यकर्ताओं को जयपुर जाने के लिए कहा सारस्वत के साथ मौजूद रहे बापेउ मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, महेश राजोतिया, एससी मोर्चा अध्यक्ष पूनमचन्द मेघवाल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानीराम तर्ड, पीराराम तर्ड आदि कार्यकर्ता साथ रहे।


कृषि आदान विक्रेता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, आदानों से संबंधित एक्ट, कानून एवं धाराओं, उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानो के विक्रय के बारे में दी जानकारी
कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान विक्रेता प्रशिक्षण संपन्न :
समाचार-गढ़, 22 सितम्बर 2023। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद बीकानेर एवं सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय श्री राम भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने उपस्थित कृषि आदान विक्रेताओं को विभिन्न आदानों से संबंधित एक्ट, कानून एवं धाराओं का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानो के विक्रय के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने सभी को नियमों का पालन करते हुए सरकार के आदेशों का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी। सहायक निदेशक रघुवर दयाल सुथार ने आदान विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान में किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के खाद बीज एवं कीटनाशी उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने पर जोर दिया । उन्होंने आदान विक्रेताओं को लाइसेंस के विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियाओं का उचित पालन करते हुए कृषक हित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। सहायक निदेशक भेराराम गोदारा ने अवगत कराया की कृषि विभाग द्वारा 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया है इस अभियान में सभी कृषि निरीक्षकों को आदान विक्रेताओं के परिसर का निरीक्षण करने एवं खाद, बीज तथा कीटनाशी के नमूने गुणवत्ता नियंत्रण हेतु लेने के बारे में जानकारी दी । साथ ही उन्होंने बीज अधिनियम, कीटनाशी अधिनियम एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश की विभिन्न धाराओं को समझाया। कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत में अदान विक्रेताओं को अपने परिसर में समस्त दस्तावेजों के उचित संधारण के बारे में बताते हुए निर्देशित किया कि वे किसानों को सभी आदानो के बिल अवश्य दें । लाइसेंस के नियमों के अनुसार सभी कृषि आदान विक्रेताओं को अपने परिसर में उपलब्ध खाद, बीज एवं कीटनाशी का रिकॉर्ड, क्रय बिल, स्टोक रजिस्टर आदि संधारित किया जाना आवश्यक है। कृषि पर्यवेक्षक धनाराम बेरड ने आगामी सप्ताह तक अपने समस्त दस्तावेजों को प्रमाणित करवाने एवं सभी आदान से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी हितेश जांगिड़, कृषि आदान यूनियन के अध्यक्ष मामराज भादू क्षेत्र के क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों सहित सैकड़ो आदान विक्रेता उपस्थित रहे।




जसोल माजीसा का भक्तों ने मनाया जन्मदिन
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आडसर बास स्थित जसोल माजीसा महाराज का जन्मदिवस भक्तों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। भक्त जितेंद्र कुमार बैद ने बताया कि माजीसा का जन्मदिवस सभी भक्तों के लिए हर्ष का विषय है। शुक्रवार को माजीसा के जन्मदिवस पर भक्तों द्वारा केक काटकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विशेष ज्योत द्वारा पूजा अर्चना करके भक्तों ने दर्शन किये।


जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…रामचरितमानस की चौपाइयों जयकारों से गूंजा पूनरासर धाम, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हजारों ने लगाई धोक, प्रकाश भोमिया जी के मंदिर पर श्रद्धालुओं का लगा तांता
घर बैठे देखें पूनरासर मेले के विशेष फोटो
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 22 सितंबर 2023। पूनरासर धाम से कृष्ण कुमार सारस्वत की विशेष रिपोर्ट
राजस्थान के बीकानेर जिले का प्रसिद्ध पूनरासर हनुमान जी महाराज का तीन दिवसीय मेला भाद्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को प्रारंभ हुआ ।पहले दिन हनुमान जी महाराज का मेला परवान पर रहा ।हजारों की संख्या में भक्तो ने बालाजी महाराज के चरणों में हाजरी लगाकर मन्नत मांगी तथा सुख समृद्धि की कामना की ।पुजारी परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की तादाद में पहुंचे भक्तों के जयकारों से पूनरासर धाम गूंज उठा।मेले में राजस्थान के कोने कोने तथा हरियाणा, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, गुहाटी,आसाम, कोलकाता, चेन्नई सहित दूरदराज के राज्यों से यहां हजारों की तादाद में भक्तों ने पहुंचकर कतार में खड़े होकर बाबा बजरंगबली के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए धोक लगाई ।
खेजड़ी बालाजी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ – पूनरासर हनुमान जी महाराज के खेजड़ी धाम पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हाजरी लगाते हुए मन्नत का धागा एवं नारियल बांधकर मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी बजरंगबली के चरणों में लगाई ।तीन दिवसीय मेले के पावन अवसर पर मंदिर की रंग बिरंगी दूधिया रोशनी की विशेष सजावट की गई ।
धर्मशाला यात्रियों से भरी घरों में भी ठहराव लिया – मेले में दूर दराज से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों से मंदिर परिसर के कमरों सहित जयराम धर्मशाला,श्री राम भवन खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं।यहां तक कि गांव के घरों में भी यात्रियों ने ठहराव स्थल बना लिए हैं।ग्रामीण भी यात्रियों की आवभगत में जी जान से जुटे हुए हैं।
रामचरितमानस की चौपाइयों से गूंजा पूनरासर धाम – तीन दिवसीय मेले के अवसर पर मंदिर में रामचरितमानस एवं सुंदरकांड की अखंड चौपाइयों से पूनरासर धाम गूंज उठा । रामचरितमानस के अखंड पाठ शनिवार शाम तक लगातार चलते रहेंगे ।
बालाजी के चरणों में उमड़ पड़ा बिकाणा – छोटी काशी के नाम से विख्यात धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर शहर बालाजी के चरणों में समर्पित होकर धोक लगाने के लिए उमड़ पड़ा।बीकानेर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल वाहनों से पहुंचे ।पैदल यात्रियों के लिए कई संगठनों द्वारा सेवा शिविर लगाए गए।बीकानेर से लेकर पूनरासर धाम तक हर तरफ बाबा के भक्तों का रेला नजर आ रहा है।नोरंगदेसर से पूनरासर के बीच कच्चे रास्ते पर जगह जगह बाबा के भक्तों का सैलाब नाचते गाते हुए देखा जा रहा है।
मंगल ही मंगल – बीकानेर से लेकर पूनरासर तक हर जगह बाबा के भक्तों में मंगल ही मंगल नजर आ रहा है। कच्चा रास्ता हो या पक्का हर और बाबा के भक्तों से वातावरण हनुमानमय हो गया है। सेरूणा से लेकर पूनरासर तक सड़क पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है।
अंजनी माता मंदिर में धोक लगाने के लिए लगा तांता – पूनरासर गांव के बाहर सेरूणा की तरफ बने अंजनी माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है ।अंजनी माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड के पाठ किए जा रहे हैं।
व्यवस्था बनाने में मुस्तैद पुलिस – मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़े जिसके लिए यहां सेरूणा थाना अधिकारी इंद्रलाल शर्मा सहित जिलास्तरीय अधिकारी तथा पुलिस के करीब 400 जवान यहां तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारी मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बारीकी से नजर गड़ाए हुए सीसीटीवी कैमरों के साथ हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।बीकानेर से लेकर पूनरासर तक पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे हुए नजर आ रहे हैं।
कोई पैदल तो कोई दंडवत पहुंचा धाम – बाबा बजरंगबली के दरबार में हाजरी लगाने के लिए बाबा के भक्त डीजे पर बज रहे बाबा बजरंगबली के भजनों पर झूमते नाचते हुए पहुंचने वाले पैदल यात्री संघों की धूम मची रही ।बाबा का कोई भक्त पैदल पहुंचा तो कई दंडवत करते हुए पहुंच कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। हर तरफ बाबा के जयकारों से वातावरण भक्ति रस में हिलोरे मारता हुआ नजर आया।शनिवार को बाबा बजरंगबली का विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा पूजा अर्चना एवं अखंड ज्योत प्रज्वलित की जायेगी।शनिवार शाम को इस तीन दिवसीय मेले का समापन होगा ।
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 22 सितंबर 2023, गौरीशंकर तावनिया। समीपवर्ती सातलेरा गांव में रोही स्थित श्री प्रकाश भोमिया जी महाराज के मंदिर पर सप्तमी तिथि को स्थापना दिवस पर सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धोक लगाई तथा भोमिया जी से सुख समृद्धि की कामना की। शुक्रवार को यहां गायत्री पाठ की पूर्णाहुति के साथ ही हवन किया गया। श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।













ठेकाकर्मी ने सातलेरा स्थित जीएसएस के ट्रांसफार्मर से तेल चुराकर निगम को लगाया चूना थाने में मामला हुआ दर्ज
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 22 सितंबर 2023। सातलेरा गांव स्थित 33 केवी जीएसएस के ट्रांसफार्मर से तेल चुराने का मामला थाने में दर्ज हुआ। जोधपुर डिस्कॉम के नारायण शुक्ला ने ठेका फर्म विनायक इंजीनियरिंग सीकर के कार्मिक हरीराम पुत्र तोलाराम निवासी श्री डूंगरगढ़ के खिलाफ तेल चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में कार्मिक पर आरोप लगाया गया है कि कार्मिक ने तेल निकाल कर उसमें पानी भर दिया जिसके कारण ट्रांसफार्मर खराब हो गया। जिसके कारण निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह तेल ₹130 लेटर का सबसे महंगा पेट्रो उत्पाद है। और एक ट्रांसफार्मर की क्षमता के अनुसार 1500 से 2000 लीटर तक भरा जाता है। यह तेल कृषि ट्रांसफार्मर को चलाने ट्रैक्टरों सहित सभी गाड़ियों में भी काम आ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल भगवाना राम को दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।