Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Home Blog

दिनांक 2 अप्रेल 2023 का पंचांग जानें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ

दिनांक 02 -04 -2023 के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ
श्री गणेशाय नम:

तिथि वारं च नक्षत्रं
योगो करणमेव च ।
पंचागं श्रृणुते नित्यं
श्रीगंगा स्नानं फलं लभेत् ।।
शास्त्रों के अनुसार नित्य पंचांग के तिथि, वार, नक्षत्र ,योग ,करण आदि पांच अंगों को सुनने से गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है अतः नित्य पंचांग अवश्य सुनना चाहिए।। *आज का पंचांग*

दिनांक- 02/04/2023
श्री डूंगरगढ़
अक्षांश – 28:06
रेखांश – 74:04
पंचांग
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
* ऋतु – वसंत
* अयन- उत्तरायण
* मास – चैत्र
* पक्ष- शुक्ल
* तिथि- द्वादशी रात्रि 30:21 . बजे उपरांत त्रयोदशी
* वार- रविवार
* नक्षत्र – मघा अहोरात्र
* योग- 1 शूल – रात्रि 27:16:48 A.M.. उपरांत 2 गण्ड
करण-1* बव- 17:21:12 P.M. 2 बालव-30:21 P.M. 3 कौलव-
* चंद्र राशि – सिंह
चंद्र बल – मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन

सम्वत् नाम – पिंगल
सूर्योदय – 06:28 A.M. सूर्यास्त – 06:47 P.M.
दिनमान – 12:19
रात्रिमान – 11:40 *शुभ समय* अभिजित मुहूर्त मध्याह्न -12:13:30 बजे से 1:01:30 तक

अशुभ समय
यमगण्ड – दोपहर 12:00 से 1:30 तक राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक

*(विशेष- राहुकाल चक्र भारत के दक्षिण संभाग में ही मान्य है दक्षिण संभाग के लोगों को शुभ कार्यो में राहु काल के समय का त्याग करना चाहिए किंतु उत्तर भारत में राहुकाल का समय शुभ कार्यों में त्यागने की आवश्यकता नहीं है । ) **

कालवेला या अर्द्धयाम
1. दोपहर 12:37:30 से 02:09:52 बजे तक
2. रात्रि 02:04:30 से 03:32:00 बजे तक

गुलिक काल – सायं 03:00 से 04:30 बजे तक
दिशा शूल – पश्चिम दिशा

चौघड़िया ( दिन)
1.उद्वेग- प्रातः 06:28 से 08:00:22 तक
2.चंचल-प्रातः 08:00:22 से 09:32:45 तक
3.लाभ-प्रातः09:32:45 से 11:05:07 तक
4.अमृत-प्रातः 11:05:07 से 12:37:30 तक (वारवेला निषेध)
5.काल-दोपहर 12:37:30 से 02:09:52 तक( कालवेला निषेध)
6.शुभ- दोपहर 02:09:52 से 03:42:15 तक
7.रोग-सायं 03:42:15 से 05:14:37 तक
8.उद्वेग-सायं 05:14:37 से 06:47 तक

चौघड़िया ( रात्रि)
1.शुभ-रात्रि 06:47 से 08:14:30 तक
2.अमृत -रात्रि 08:14:30 से 09:42 तक
3.चंचल-रात्रि 09:42 से 11:09:30 तक
4.रोग-रात्रि 11:09:30 से 12:37:00 तक
5.काल-रात्रि 12:37:00 से 02:04:30 तक
6.लाभ-रात्रि 02:04:30 से 03:32:00 तक (कालवेला निषेध)
7.उद्वेग-रात्रि 03:32:00 से 04:59:30 तक
8.शुभ-रात्रि 04:59:30 से 06:27 तक

राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ( शास्त्री-आचार्य ,ज्योतिष विद्, बी.ए.)
भू.पू. सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
M.N. 9829660721

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पहुंचा इन गांवों में, हुआ अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण, प्रधान ने की इन कार्यों की घोषणा

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आज श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर, अभयसिंह पूरा, सातलेरा गांवो मे पहुंची। इस दौरान ग्राम पंचायत जैसलसर के अंतर्गत जैसलसर, अभयसिंह पूरा, सातलेरा में लाखों की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत जैसलसर में लाखों रुपए की लागत से बने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पणप्रधान कोटे से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के तीनों गाँवों के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, पंचायत के लिए भूमि दान देने वाले भामाशाह सवाई सिंह तथा आगुंतको का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने पंचायत के लिए भूमि दान देने के लिए भामाशाह सवाई सिंह का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एक कांग्रेस सरकार ही ऐसी सरकार है जो आमजन की सुनती है कांग्रेस सरकार छत्तीस कोम को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। गोदारा ने सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर समय आमजन के हितों के लिए तैयार खड़ी है।गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की पालनहार योजना, पेंशन योजना, चिरंजीवी योजना सहित अनेक योजना से अवगत कराया तथा सरकार के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे मे बताया। उसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा गांव अभयसिंहपुरा पहुंची। जहां स्कूल की चार दिवारी प्रधान कोटे से लोकार्पण किया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने कई घोषणा करते हुए सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। ग्रामीणों ने खेल मैदान का जीर्णोद्धार करवाने तथा पेयजल समस्या से अवगत करवाते हुए निदान की मांग की जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। उसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ग्राम पंचायत जैसलसर के गांव सातलेरा पहुंची जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान लाखो रुपए की लागत से बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट एवं चार दिवारी तथा नलकूप का लोकार्पण किया गया।विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। सरकार हर समय आमजन के साथ खड़ी है।
इस मौके ग्रामीणों द्वारा कई समस्या से अवगत करवाते हुए निदान की मांग पर प्रधान प्रतिनिधि ने कई घोषणा की।ग्रामीणों की मांग पर प्रधान प्रतिनिधि ने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बड़ा कमरा बनाने की घोषणा की तथा पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए बूस्टर लगाने, मेघवाल मोहल्ले में बने नलकूप बार बार जल रही मोटर की समस्या से अवगत करवाते हुए निदान की मांग की जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने जल्द ही इस समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया । इसी प्रकार गांव के वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर के पास बने नवनिर्मित नलकूप में पानी की कमी के चलते और खुदाई करवाने की घोषणा की। इस मौके पर ग्राम पंचायत के तीनो गांवो के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान आईटी सेल के विमल भाटी, पालिका प्रतिपक्ष नेता के पति मनोज पारख, पार्षद श्यामसुंदर दर्जी, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोरधन खिलेरी, राजेश मंडा, सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, सरजीत जाखड़, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण जाखड़, सरपंच रामचंद्र चोटिया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत जैसलसर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा।
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जैसलसर किया अनेक कार्यो का लोकार्पण
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जैसलसर किया अनेक कार्यो का लोकार्पण
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जैसलसर किया अनेक कार्यो का लोकार्पण
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जैसलसर किया अनेक कार्यो का लोकार्पण
ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में तीनो गांवो से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण।
ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में तीनो गांवो से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण।
गांव अभयसिंहपुरा में प्रधान कोटे से स्कूल की चार दिवारी का लोकार्पण करते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा।
गांव अभयसिंहपुरा में प्रधान कोटे से स्कूल की चार दिवारी का लोकार्पण करते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा।
गांव सातलेरा में प्रधान कोटे से बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट एवं चार दिवारी का लोकार्पण करते पूर्व विधायक गोदारा ।
गांव सातलेरा में प्रधान कोटे से बने नलकूप का हुआ लोकार्पण।

श्रीडूंगरगढ़ की इस ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण शनिवार को तीन गांवों के ग्रामीण होगे लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल

श्रीडूंगरगढ़ की इस ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण शनिवार को तीन गांवों के ग्रामीण होगे लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले की श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जैसलसर के भवन का लोकार्पण शनिवार को दोपहर 3.15 बजे शुभ मुहूर्त में होगा।
ग्राम पंचायत जैसलसर की सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा होगी ।सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़ ने बताया कि भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के तीनो गांव सातलेरा, जैसलसर, अभय सिंह पुरा के ग्रामीणों को घर घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है।ग्राम पंचायत द्वारा भवन के लोकार्पण समारोह को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

शनिवार को होगा श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जैसलसर के भवन का लोकार्पण।
ग्राम पंचायत के नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह होगे तीन गांवों के ग्रामीण शामिल ।

गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला 2 व 3 अप्रैल को तैयारियों में जुटी मेला कमेटी

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जाखड़ समुदाय के कुल देवता एवं गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला 2 व 3 अप्रैल को भरा जाएगा । बिग्गा तथा सातलेरा गांव से दो कि.मी दूर रोही स्थित वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर मेले को लेकर तैयारियां की जा रही है। चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी 2 अप्रैल को रात्रि विशाल जागरण होगा तथा 3 अप्रैल त्रयोदशी तिथि को मेला भरा जाएगा।जागरण में अर्चना एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी का यशोगान किया जाएगा ।वीर बिग्गाजी महाराज के मेले को लेकर वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं। यहां साल में आसोज माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तथा चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी को दो विशाल मेला लगता है।जिसमे देश के कोने कोने से गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त पहुंचकर मन्नत मांगते हुए खुशहाली की कामना करते हैं।

दिनांक 31 मार्च 2023 के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ

दिनांक 31-03-2023 के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ
श्री गणेशाय नम:

तिथि वारं च नक्षत्रं
योगो करणमेव च ।
पंचागं श्रृणुते नित्यं
श्रीगंगा स्नानं फलं लभेत् ।।
शास्त्रों के अनुसार नित्य पंचांग के तिथि, वार, नक्षत्र ,योग ,करण आदि पांच अंगों को सुनने से गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है अतः नित्य पंचांग अवश्य सुनना चाहिए।। *आज का पंचांग*

दिनांक- 31/03/2023
श्री डूंगरगढ़
अक्षांश – 28:06
रेखांश – 74:04
पंचांग
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
* ऋतु – वसंत
* अयन- उत्तरायण
* मास – चैत्र
* पक्ष- शुक्ल
* तिथि- दशमी रात्रि 25:55 बजे उपरांत एकादशी
* वार- शुक्रवार
* नक्षत्र – पुष्य रात्रि 25:54 बजे उपरांत आश्लेषा
* योग- 1 सुकर्मा- रात्रि 25:52 बजे उपरांत धृति
* करण- तैतिल – 12:40:48 P.M.2 गर-25:55 A.M उपरांत 3 वणिज-
* चंद्र राशि – कर्क
चंद्र बल – वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक,मकर, कुंभ, मीन

सम्वत् नाम – शुभकृत
सूर्योदय – 06:30 A.M. सूर्यास्त- 06:46 P.M.
दिनमान – 12:16
रात्रिमान – 11:43 *शुभ समय* अभिजित मुहूर्त मध्याह्न - 12:14 से 1:02 बजे तक

अशुभ समय
यमगण्ड – सायं 3:00 से 4:30 बजे तक राहुकाल- प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक

*(विशेष- राहुकाल चक्र भारत के दक्षिण संभाग में ही मान्य है दक्षिण संभाग के लोगों को शुभ कार्यो में राहु काल के समय का त्याग करना चाहिए किंतु उत्तर भारत में राहुकाल का समय शुभ कार्यों में त्यागने की आवश्यकता नहीं है । ) **

कालवेला या अर्द्धयाम
1.प्रातः 11:06 से 12:38 बजे तक 2.रात्रि 09:41:45 से 11:09:37 बजे तक

गुलिक काल – प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक
दिशा शूल – पश्चिम दिशा

चौघड़िया ( दिन)
1.चंचल- प्रातः 06:30 से 08:02 तक
2.लाभ-प्रातः 08:02 से 09:34 तक 3.अमृत-प्रातः09:34 से 11:06 तक (वार वेला निषेध)
4.काल-प्रातः 11:06 से 12:38 तक (कालवेला निषेध)
5.शुभ- दोपहर 12:38 से 02:10 तक
6.रोग-दोपहर 02:10 से 03:42 तक
7.उद्वेग-सायं 03:42 से 05:14 तक
8.चंचल-सायं 05:14 से 06:46 तक

चौघड़िया ( रात्रि)
1.रोग- रात्रि 06:46 से 08:13:52 तक
2.काल-रात्रि 08:13:52 से 09:41:45 तक
3.लाभ-रात्रि 09:41:45 से 11:09:37 तक (कालवेला निषेध)
4.उद्वेग-रात्रि 11:09:37 से 12:37:30 तक
5.शुभ-रात्रि 12:37:30 से 02:05:22 तक
6.अमृत-रात्रि 02:05:22 से 03:33:15 तक
7.चंचल-रात्रि 03:33:15 से 05:01:07 तक
8.रोग-रात्रि 05:01:07 से 06:29 तक

विशेष – श्री धर्मराज दशमी
राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ( शास्त्री-आचार्य ,ज्योतिष विद्, बी.ए.)
भू.पू. सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
M.N. 9829660721

दिनांक 31मार्च 2023 के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ

दिनांक 31-03-2023 के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ
श्री गणेशाय नम:

तिथि वारं च नक्षत्रं
योगो करणमेव च ।
पंचागं श्रृणुते नित्यं
श्रीगंगा स्नानं फलं लभेत् ।।
शास्त्रों के अनुसार नित्य पंचांग के तिथि, वार, नक्षत्र ,योग ,करण आदि पांच अंगों को सुनने से गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है अतः नित्य पंचांग अवश्य सुनना चाहिए।। *आज का पंचांग*

दिनांक- 31/03/2023
श्री डूंगरगढ़
अक्षांश – 28:06
रेखांश – 74:04
पंचांग
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
* ऋतु – वसंत
* अयन- उत्तरायण
* मास – चैत्र
* पक्ष- शुक्ल
* तिथि- दशमी रात्रि 25:55 बजे उपरांत एकादशी
* वार- शुक्रवार
* नक्षत्र – पुष्य रात्रि 25:54 बजे उपरांत आश्लेषा
* योग- 1 सुकर्मा- रात्रि 25:52 बजे उपरांत धृति
* करण- तैतिल – 12:40:48 P.M.2 गर-25:55 A.M उपरांत 3 वणिज-
* चंद्र राशि – कर्क
चंद्र बल – वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक,मकर, कुंभ, मीन

सम्वत् नाम – शुभकृत
सूर्योदय – 06:30 A.M. सूर्यास्त- 06:46 P.M.
दिनमान – 12:16
रात्रिमान – 11:43 *शुभ समय* अभिजित मुहूर्त मध्याह्न - 12:14 से 1:02 बजे तक

अशुभ समय
यमगण्ड – सायं 3:00 से 4:30 बजे तक राहुकाल- प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक

*(विशेष- राहुकाल चक्र भारत के दक्षिण संभाग में ही मान्य है दक्षिण संभाग के लोगों को शुभ कार्यो में राहु काल के समय का त्याग करना चाहिए किंतु उत्तर भारत में राहुकाल का समय शुभ कार्यों में त्यागने की आवश्यकता नहीं है । ) **

कालवेला या अर्द्धयाम
1.प्रातः 11:06 से 12:38 बजे तक 2.रात्रि 09:41:45 से 11:09:37 बजे तक

गुलिक काल – प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक
दिशा शूल – पश्चिम दिशा

चौघड़िया ( दिन)
1.चंचल- प्रातः 06:30 से 08:02 तक
2.लाभ-प्रातः 08:02 से 09:34 तक 3.अमृत-प्रातः09:34 से 11:06 तक (वार वेला निषेध)
4.काल-प्रातः 11:06 से 12:38 तक (कालवेला निषेध)
5.शुभ- दोपहर 12:38 से 02:10 तक
6.रोग-दोपहर 02:10 से 03:42 तक
7.उद्वेग-सायं 03:42 से 05:14 तक
8.चंचल-सायं 05:14 से 06:46 तक

चौघड़िया ( रात्रि)
1.रोग- रात्रि 06:46 से 08:13:52 तक
2.काल-रात्रि 08:13:52 से 09:41:45 तक
3.लाभ-रात्रि 09:41:45 से 11:09:37 तक (कालवेला निषेध)
4.उद्वेग-रात्रि 11:09:37 से 12:37:30 तक
5.शुभ-रात्रि 12:37:30 से 02:05:22 तक
6.अमृत-रात्रि 02:05:22 से 03:33:15 तक
7.चंचल-रात्रि 03:33:15 से 05:01:07 तक
8.रोग-रात्रि 05:01:07 से 06:29 तक

विशेष – श्री धर्मराज दशमी
राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ( शास्त्री-आचार्य ,ज्योतिष विद्, बी.ए.)
भू.पू. सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
M.N. 9829660721

रामनवमी पर बन रहे हैं विशेष योग अवश्य करें ये अचूक उपाय

रामनवमी पर बन रहे हैं विशेष योग अवश्य करें ये अचूक उपाय
समाचार-गढ़। क्षेत्र के श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय के विख्यात ज्योतिषी राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय के पुत्र एवं आचार्य राजगुरु पं रामदेव उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी का पावन पर्व दिनांक 30 अप्रैल 2023 वार गुरुवार को मनाया जाएगा। इस वर्ष रामनवमी पर सर्वार्थ सिद्धि नामक योग बन रहा है जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहद शुभ योग माना जाता है यह योग प्रातः 06:31 बजे से आरंभ होकर अगले दिन सुबह 30:30 बजे तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार इस योग में जो भी कार्य करते हैं वह निश्चित ही सिद्ध होते हैं। आचार्य ने बताया कि इसी दिन रात्रि 10:56 बजे से अमृतसिद्धि नामक योग भी बन रहा है जो अगले दिन सुबह 30:30 बजे तक रहेगा।

आचार्य के अनुसार रामनवमी उत्सव पर कुछ विशेष अचूक उपाय करने से विभिन्न प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।आइए जानते हैं वे क्या है अचूक उपाय –

विपदा निवारण- आचार्य के अनुसार यदि आप किसी विपदा में है तो विपदा के निवारण हेतु इस दिन रामरक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। मान्यताओं के अनुसार रामनवमी के दिन रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से भगवान श्री राम जी की कृपा से विपदा से अवश्य छुटकारा मिल जाता है।

अक्षय पुण्य- आचार्य ने बताया कि रामनवमी के पावन पर्व के दिन रामचरितमानस का श्रद्धा भाव से पाठ करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करना भी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

वास्तु दोष, भूत -प्रेत, नजर,तंत्र बाधा निवारण

आचार्य ने बताया कि रामनवमी के दिन एक कटोरी गंगाजल अथवा जल लेकर ओउम् श्रीं ह्रीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नमः मंत्र का 108 बार जप के द्वारा जल को अभिमंत्रित करके घर या व्यापार स्थल के कोने में छिड़काव करने से न केवल घर एवं व्यापार स्थल का वास्तु दोष दूर हो जाता है बल्कि भूत प्रेत, नजर, तंत्र- मंत्र आदि समस्त बाधाओं से भी मुक्ति मिल जाती है।

गृहस्थ बाधा निवारण

आचार्य ने बताया कि यदि आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी भी प्रकार का मतभेद है तो कृपया इस दिन पुरुष को सपत्नीक मां सीता के साथ में भगवान श्रीराम का पूजन अवश्य करना चाहिए। गृह लक्ष्मी (धर्म पत्नी) को सीता जी के चरणों में सिंदूर चढ़ाकर उस सिंदूर से अपनी मांग अवश्य भरनी चाहिए एवं इसके साथ ही मां सीता से सुखद दांपत्य जीवन की भी कामना अवश्य करनी चाहिए ऐसा करने से दांपत्य जीवन में चल रहे मतभेद दूर हो जाते हैं।

रामनवमी बही पूजन मुहूर्त

शुभ संवत 2080 चैत्र शुक्ला नवमी रात्रि 23:27 बजे उपरांत दशमी, गुरुवार, दिनांक 30 मार्च 2023, चंद्र राशि- मिथुन सायं 16:12 बजे उपरांत कर्क, नक्षत्र- पुनर्वसु रात्रि 10:56 बजे उपरांत पुष्य।
1.वृषभ लग्न*- प्रातः 8:57 से 10:53 बजे तक
*2.मिथुन लग्न*- प्रातः 10:54 से 1:06 बजे तक
*3.अभिजीत मुहूर्त*- मध्याह्न 12:14:30 से 1:02:30 बजे तक
*4.सिंह लग्न*- सायं 3:25 से 5:39 बजे तक

1st अप्रैल बही पूजन मुहूर्त

शुभ संवत 2080 चैत्र शुक्ल एकादशी रात्रि 28:16 बजे उपरांत द्वादशी, शनिवार, दिनांक 01अप्रैल 2023, चंद्र राशि- रात्रि 28:45 बजे तक कर्क तदुपरांत सिंह, नक्षत्र-आश्लेषा रात्रि 28:45 बजे उपरांत मघा
1.वृषभ लग्न– प्रातः 8:49 से 10:45 बजे तक
2.मिथुन लग्न– प्रातः 10:46 से 12:55 बजे तक
3.अभिजीत मुहूर्त– मध्याह्न 12:14 से 1:02 बजे तक
4.सिंह लग्न– सायं 3:17 से 5:32
बजे तक

राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ज्योतिष विद्
9414429246
राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय
शास्त्री- आचार्य, ज्योतिष विद्,
भूतपूर्व सहायक आचार्य
श्री ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
9829660721

भगवा रंग में रंगा श्रीडूंगरगढ़ कस्बा, कल निकलेगी धर्मयात्रा, मुस्तैदी के साथ जुटे कार्यकर्ता, श्रीडूंगरगढ़ हर कोना नजर आ रहा भगवामय

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रामनवमी के पावन अवसर पर निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ कस्बा हर तरफ भगवामय नजर आ रहा है। धर्मयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। धर्मयात्रा कल श्रीडूंगरगढ़ के ताल मैदान से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए घूमचक्कर होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी पार्क पहुंचेगी। जहां धर्म यात्रा का समापन पूज्य श्री संत स्वामी सच्चिदानंद आचार्य के आशीर्वचन के साथ होगा। इस भव्य रैली में सैकड़ों की तादाद में नागरिक शामिल होगे । रैली को भव्य बनाने के लिए विहिप कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के युवा जी जान से लगे हुए हैं। धर्म यात्रा को लेकर श्री डूंगरगढ़ कस्बा हर तरफ भगवा रंग में रंगीन हो चुका है। श्री डूंगरगढ़ का घूमचक्कर सर्किल हो या शहीद हेमू कालाणी पार्क हो ,या कोई घर हो या फिर वाहन हो हर तरफ भगवा पताका लहराती हुई नजर आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ के हर कोने कोने की सजावट की गई है। श्रीडूंगरगढ़ शहर के हर घर घर तक भगवा पताका पहुंचा दी गई है।बाजार में हर दुकान वाहन पर भगवा पताका लगाई जा रही है।इस धर्मयात्रा को लेकर ग्रामीण अंचल से भी काफी संख्या में लोग पहुच कर धर्मयात्रा में भाग लेंगे।भव्य धर्म यात्रा में केसरिया साफा पहन कर सैकड़ों की तादाद में युवा एवं महिलाएं भाग लेगी । भगवान श्रीराम के जयघोष से श्री डूंगरगढ़ का हर कोना कोना गूंज उठेगा । धर्म रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया जाएगा । आज मुख्य बाजार में निशुल्क भगवा पताका का वितरण किया गया । धर्म यात्रा को लेकर निकाली जा रही इस रैली को श्री डूंगरगढ़ का हर नागरिक ऐतिहासिक रैली बनाने में जुटा हुआ नजर आ रहा है।

व्यापारी वर्ग से रैली में शामिल होने का किया आह्वान
राम नवमी के पावन अवसर पर निकलने वाली धर्म यात्रा को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने बाजार के व्यापारियों से 2:00 बजे बाद अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रूप से मंगल कर धर्म यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया है। विहिप ने व्यापारियों से रैली के स्वागत एवं पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। जिला मंत्री संतोष बोहरा ने बताया कि अगर किसी के घर पताका नहीं पहुंची हो तो हाई स्कूल रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के पास विहिप कार्यालय से भगवा पताका प्राप्त कर सकते हैं।

रामनवमी पर निकलने वाली धर्म यात्रा को लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी नजर आ रहे हर्षित ।
धर्मयात्रा रैली को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी जुटे हुए जी जान से।
श्री डूंगरगढ़ का शहीद हेमू कालाणी पार्क हुआ भगवामय ।ऊंचाई पर फहराती हुई भगवा पताका करा रही धर्म यात्रा का अहसास ।
देर रात तक विहिप कार्यकर्ता जुटे सजावट में।
धर्मयात्रा को लेकर श्री डूंगरगढ़ में दुकानों तथा वाहनों पर लगाई जा रही भगवा पताका।
भगवा रंग में नहाया धर्म नगरी श्री डूंगरगढ़ का घूमचक्कर सर्किल ।

दिनांक 29 मार्च 2023 के पंचांग के साथ जाने खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ

दिनांक 29- 03-2023 के पंचांग के साथ जाने खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ
श्री गणेशाय नम:

तिथि वारं च नक्षत्रं
योगो करणमेव च ।
पंचागं श्रृणुते नित्यं
श्रीगंगा स्नानं फलं लभेत् ।।
शास्त्रों के अनुसार नित्य पंचांग के तिथि, वार, नक्षत्र ,योग ,करण आदि पांच अंगों को सुनने से गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है अतः नित्य पंचांग अवश्य सुनना चाहिए।। *आज का पंचांग*

दिनांक- 29/ 03 /2023
श्री डूंगरगढ़
अक्षांश – 28:06
रेखांश – 74:04
पंचांग
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
* ऋतु – वसंत
* अयन- उत्तरायण
* मास – चैत्र
* पक्ष- शुक्ल
* तिथि- अष्टमी 21:04 p.M. उपरांत नवमी
* वार- बुधवार
* नक्षत्र – आर्द्रा रात्रि 20:03 बजे उपरांत पुनर्वसु
* योग- शोभन रात्रि 24:08:24 बजे उपरांत अतिगंड
* करण- 1 विष्टि (भद्रा) – 07:58 A.M. 2 बव- 21:04 P.M.उपरांत 3 बालव
चंद्र राशि – मिथुन
चंद्र बल – मेष,वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ

सम्वत् नाम – पिंगल
सूर्योदय – 06:32 A.M. सूर्यास्त – 06:45 P.M.
दिनमान – 12:13
रात्रिमान – 11:46 *अशुभ समय* यमगण्ड - प्रातः 7:30 से 9:00 तक राहुकाल- दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक

*(विशेष- राहुकाल चक्र भारत के दक्षिण संभाग में ही मान्य है दक्षिण संभाग के लोगों को शुभ कार्यो में राहु काल के समय का त्याग करना चाहिए किंतु उत्तर भारत में राहुकाल का समय शुभ कार्यों में त्यागने की आवश्यकता नहीं है । ) **

कालवेला या अर्द्धयाम

  1. प्रातः 09:35:15 से 11:06:52 बजे तक
  2. रात्रि 03:34:30 से 5:02:45 बजे तक
    गुलिक काल – प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक

दिशा शूलउत्तर दिशा में यात्रा विशेष वर्जित एवं यथासंभव सभी दिशाओं की यात्राओं को टालें

चौघड़िया ( दिन)
1.लाभ- प्रातः 06:32:00 से 08:03:37 तक
2.अमृत-प्रातः 08:03:37 से 09:35:15 तक
3.काल-प्रातः 09:35:15 से 11:06:52 तक (कालवेला निषेध)
4.शुभ-प्रातः 11:06:52 से 12:38:30 तक
5.रोग- दोपहर 12:38:30 से 02:10:07 तक(वारवेला निषेध)
6.उद्वेग-दोपहर 02:10:07 से 03:41:45 तक
7.चंचल- सायं 03:41:45 से 05:13:22 तक
8.लाभ-सायं 05:13:22 से 06:45 तक

चौघड़िया ( रात्रि)
1.उद्वेग-रात्रि 06:45 से 08:13:15 तक
2.शुभ-रात्रि;08:13:15 से 09:41:30 तक
3.अमृत-रात्रि 09:41:30 से 11:09:45 तक
4.चंचल-रात्रि 11:09:45 से 12:38:00 तक
5.रोग-रात्रि 12:38:00 से 02:06:15 तक
6.काल-रात्रि 02:06:15 से 03:34:30 तक
7.लाभ-रात्रि 03:34:30 से 05:02:45 तक(कालवेला निषेध)
8.उद्वेग-रात्रि 05:02:45 से 06:31 तक

विशेष दिन– श्री दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी

राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ( शास्त्री-आचार्य ,ज्योतिष विद्, बी.ए.)
भू.पू. सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
M.N. 9829660721

दिनांक 28 मार्च 2023 के पंचांग के साथ जाने सर्व दु:ख निवारण आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ

दिनांक 28-03 -2023 के पंचांग के साथ जाने सर्व दु:ख निवारण आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ
श्री गणेशाय नम:

तिथि वारं च नक्षत्रं
योगो करणमेव च ।
पंचागं श्रृणुते नित्यं
श्रीगंगा स्नानं फलं लभेत् ।।
शास्त्रों के अनुसार नित्य पंचांग के तिथि, वार, नक्षत्र ,योग ,करण आदि पांच अंगों को सुनने से गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है अतः नित्य पंचांग अवश्य सुनना चाहिए।। *आज का पंचांग*

दिनांक- 28/03 /2023
श्री डूंगरगढ़
अक्षांश – 28:06
रेखांश – 74:04
पंचांग
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
* ऋतु – वसंत
* अयन- उत्तरायण
* मास – चैत्र
* पक्ष- शुक्ल
* तिथि- सप्तमी रात्रि 18:59 बजे उपरांत अष्टमी
* वार- मंगलवार
* नक्षत्र – मृगशिरा – सायं 17:29 उपरांत आर्द्रा
* योग- 1 सौभाग्य – रात्रि 23:31 बजे *उपरांत *2* शोभन
करण– वणिज- रात्रि 18:59 बजे उपरांत विष्टि (भद्रा)
चंद्र राशि – मिथुन
चंद्र बल – मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर,कुंभ

सम्वत् नाम – पिंगल
सूर्योदय- 06:33 A.M. सूर्यास्त – 06:45 P.M.
दिनमान – 12:12
रात्रिमान – 11:47 *शुभ समय* अभिजित मुहूर्त मध्याह्न - 12:15 बजे से 01:03 तक

अशुभ समय
यमगण्ड – प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल- दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक

*(विशेष- राहुकाल चक्र भारत के दक्षिण संभाग में ही मान्य है दक्षिण संभाग के लोगों को शुभ कार्यो में राहु काल के समय का त्याग करना चाहिए किंतु उत्तर भारत में राहुकाल का समय शुभ कार्यों में त्यागने की आवश्यकता नहीं है । ) **

कालवेला या अर्द्धयाम
1. दोपहर 02:10:30 से 03:42 बजे तक
2.रात्रि 08:13:22 से 09:41:45 बजे तक

गुलिक काल – दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक
दिशा शूल – उत्तर दिशा

चौघड़िया ( दिन)
1.रोग- प्रातः 06:33 से 08:04:30 तक
2.उद्वेग-प्रातः 08:04:30 से 09:36 तक (वार वेला निषेध)
3.चंचल-प्रातः09:36 से 11:07:30 तक
4.लाभ-प्रातः 11:07:30 से 12:39 तक
5.अमृत-दोपहर 12:39 से 02:10:30 तक
6.काल-दोपहर 02:10:30 से 03:42 तक (कालवेला निषेध)
7.शुभ- सायं 03:42 से 05:13:30 तक
8.रोग-सायं 05:13:30 से 06:45 तक

चौघड़िया ( रात्रि)
1.काल- रात्रि 06:45 से 08:13:22 तक
2.लाभ-रात्रि 08:13:22 से 09:41:45 तक (कालवेला निषेध)
3.उद्वेग-रात्रि 09:41:45 से 11:10:07 तक
4.शुभ-रात्रि 11:10:07 से 12:38:30 तक
5.अमृत-रात्रि 12:38:30 से 02:06:52 तक
6.चंचल-रात्रि 02:06:52 से 03:35:15 तक
7.रोग-रात्रि 03:35:15 से 05:03:37 तक
8.काल-रात्रि 05:03:37 से 06:32 तक

विशेष- नवरात्रि सप्तम दिवस मां कालरात्रि पूजन

आज मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पण करने से सभी प्रकार के दु:खों से मुक्ति मिल जाती है

राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ( शास्त्री-आचार्य ,ज्योतिष विद्, बी.ए.)
भू.पू. सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
M.N. 9829660721

error: Content is protected !!
विज्ञापन