समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय वाकपीठ का आयोजन महर्षि दयानंद छात्रावास में आयोजित हुआ। वाकपीठ के प्रथम दिवस डॉ. मदन सैनी ने शिक्षा का आमजन में सामंजस्य बैठाने की बात पर प्रकाश डाला और हिंदी के व्याकरण व साहित्य पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लेखाधिकारी बजरंग सेवग ने लेखा से संबंधित जानकारी देते हुए कर्मचारियों सेवा नियमों की जानकारी दी। इससे पूर्व वरिष्ठ शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य आदूराम जाखड़ ने शिक्षा में आने वाली समस्या के बारे में समाधान बताते हुए जानकारी दी। वाकपीठ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने कहा कि प्रधानाध्यापक शिक्षा की धुरी है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीबीईओ कार्यालय अध्यापकों की समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगा। सीबीईओ प्रजापत ने प्रत्येक विद्यार्थी के घर तक एक पौधा पहुंचाने की अपील भी की। शिक्षक संघ (शेखावत) के जिला अध्यक्ष आदूराम ने शिक्षकों को एकजुट होकर अपने हक के लिए सँघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य विद्यार्थी को पढ़ाने का है जो हमें करने देना चाहिए। कार्यक्रम में आगामी दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक सोहन गोदारा और परमेश्वरी राजोतिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रभुराम बाना, हरिराम सहू, कैलाश सिहाग ने भी संबोधित किया।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…